facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

JSW MG Motor ने 10 लाख रुपये से कम में लॉन्च की विंडसर इलेक्ट्रिक SUV, दे रही कई तरह के ऑफर; देखें सारे फीचर

विंडसर 4.29 मीटर लंबी क्रॉसओवर एसयूवी है, जो टाटा मोटर्स द्वारा हाल ही में पेश की गई 4.31 मीटर लंबी कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी की तरह ही है। मगर...

Last Updated- September 11, 2024 | 10:43 PM IST
JSW MG: JSW MG Motor launches Windsor electric SUV for less than Rs 10 lakh, the company is offering many types of offers JSW MG: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने 10 लाख रुपये से कम में किया विंडसर इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, कंपनी दे रही कई तरह के ऑफर

पहले ही तगड़ी होड़ का मैदान बने देसी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने आज नए सिरे से ताल ठोक दी। कंपनी ने अपनी नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) विंडसर 10 लाख रुपये से कम कीमत में उतार दी। अगर ग्राहक बैटरी को सर्विस के तौर पर अलग से लेते हैं तो उनके लिए विंडसर की कीमत केवल 9.99 लाख रुपये पड़ेगी।

कीमत तय करने का कंपनी का यह नया मॉडल अपनाने वाले ग्राहकों को बाद में बैटरी इस्तेमाल करने के लिए पैसा देना होगा, जो 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने शुरुआती एक साल तक विंडसर के लिए बिल्कुल मुफ्त सार्वजनिक चार्जिंग रखी है। इसके साथ ही कंपनी इसके लिए तयशुदा बायबैक योजना लाई है और जब तक कार चलाई जाएगी तब तक बैटरी की वारंटी भी रहेगी।

विंडसर 4.29 मीटर लंबी क्रॉसओवर एसयूवी है, जो टाटा मोटर्स द्वारा हाल ही में पेश की गई 4.31 मीटर लंबी कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी की तरह ही है। मगर कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के निदेशक पार्थ जिंदल ने इशारा किया कि वह भारत में छोटी कंपनी बनकर संतुष्ट नहीं रहेंगे और इलेक्ट्रिक कार बाजार में हलचल मचाने के लिए ही इतनी सस्ती और कई फायदों वाली इलेक्ट्रिक कार पेश की गई है।

उन्होंने कहा, ‘भारत में 10 लाख रुपये तक कीमत की कार ज्यादा बिक रही हैं। हम कुछ नया करना चाहते हैं, हम देश में ईवी की पैठ बढ़ाना चाहते हैं। एमजी का यही मकसद है। हमें नहीं लगता कि महंगी गाड़ियां लाकर हम ऐसा कर पाएंगे। हमें 9 से 11 लाख रुपये की गाड़ी लानी होगी। ज्यादा गाड़ियां इसी कीमत की बिकती हैं, इसलिए हम यह गाड़ी लाए हैं।’

पार्थ ने कहा, ‘अगर महीने में केवल 1,000-1,500 कार बेचनी हैं तो महंगी कार ला सकते हैं। मगर हमें यह नहीं चाहिए। हम 9 लाख रुपये की पेट्रोल-डीजल कारों से टक्कर लेना चाहते हैं और हर महीने उनके जितनी कार ही बेचना चाहते हैं। हम 1.8 से 2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वाली कंपनी बनकर नहीं रहना चाहते। हम नहीं चाहते कि गाड़ियों की सालाना बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी केवल 2 फीसदी हो। हमें ऐसे अनूठे काम करने हो होंगे वरना भारतीय उपभोक्ता कभी ईवी नहीं खरीदेगा।’

कार की ऊंची कीमत, बैटरी की चिंता और इलेक्ट्रिक कार की रीसेल वैल्यू की फिक्र ग्राहकों को सबसे ज्यादा होती है। इसे दूर करने के लिए जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने कहा कि विंडसर खरीदने वालों को बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी मिलेगी यानी जब तक कार चलेगी तब तक बैटरी की वारंटी भी रहेगी।

साथ ही तीन साल के बाद विंडसर 60 फीसदी कीमत पर वापस खरीद ली जाएगी। लेकिन इसके लिए ग्राहक को गाड़ी खरीदते समय तीन साल का सालाना मेंटनेस पैकेज लेना होगा। कंपनी तीन साल तक रोडसाइड असिस्टेंस और सर्विस भी बिल्कुल मुफ्त देगी।

जेएसडब्ल्यू समूह ने मार्च में एमजी मोटर में 35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। उसके बाद कंपनी की यह पहली कार है। पार्थ ने कहा कि विंडसर मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद जैसे महानगरों तक ही सिमटकर नहीं रहेगी। कंपनी इसे मझोले और छोटे शहरों तक भी ले जाना चाहती है। जेडएस और कॉमेट के बाद विंडसर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है।

पार्थ ने समझाया कि पेट्रोल-डीजल से चलने वाली 9 लाख रुपये तक की कॉम्पैक्ट कार विंडसर से महंगी कैसे पड़ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘नौ लाख रुपये की कार के लिए अभी हर महीने करीब 25,000 रुपये बतौर ईएमआई देने पड़ते हैं। इन गाड़ियों में औसतन 12 किमी प्रति लीटर माइलेज है यानी हर किलोमीटर के लिए 8 रुपये खर्च करने होते हैं। कार 1,500 किलोमीटर चलेगी तो महीने में आप 12,000 रुपये ईंधन पर खर्च करेंगे।

इसके अलावा तेल बदलने, सर्विसिंग पर भी हर महीने आपके करीब 1,000 रुपये खर्च हो जाते हैं। इसलिए 9 लाख रुपये की पेट्रोल-डीजल कार पर आपको हर महीने करीब 38,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।’

पार्थ ने कहा कि 9.99 लाख रुपये से शुरू होने वाली विंडसर खरीदने पर ग्राहक को करीब 29,500 रुपये (बैटरी के बिना) की ईएमआई हर महीने चुकानी होगी। चूंकि बैटरी की कीमत प्रति किमी 3.5 रुपये है और आप 1 रुपये प्रति किमी चार्जिंग के लिए देते हैं तो आप ईंधन पर 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर खर्च करते हैं।

First Published - September 11, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट