Representational Image
सरकार इंडियाएआई मिशन के तहत एनवीडिया (Nvidia) से लगभग 12,000 से 15,000 B100, B200 ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) लेने के लिए जल्द ही एक और दौर की बोलियां आमंत्रित करेगी। घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘इन नवीनतम तकनीकी जीपीयू के लिए नए L1 कीमत तलाशने के लिए बोली का एक नया दौर शुरू किया जाएगा। अन्य जीपीयू, जिनके लिए पहले दौर में बोली लगाई गई थी उन्हें पहले दौर की बोली में खोजी गई L1 कीमत के अनुसार इंडियाएआई मिशन के तहत शामिल किया जाएगा।’ B100 और B200 एनवीडिया के नवीनतम तकनीकी जीपीयू हैं और यह कंपनी के अत्याधुनिक ब्लैकवेल आर्किटेक्चर पर बने हैं।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बी100 और बी200 के अलावा सरकार को उम्मीद है कि कंपनियां बाजार में उपलब्ध अन्य नवीनतम तकनीकी जीपीयू के लिए भी बोली लगाएंगी। एल1 कीमत जीपीयू की आपूर्ति के लिए किसी कंपनी द्वारा लगाई गई सबसे कम बोली है।
उदाहरण के लिए इंडियाएआई मिशन के तहत बोली के पहले तीन दौर के बाद खोजी गई औसत एल1 कीमत लगभग 115 रुपये प्रति जीपीयू घंटा थी जबकि एनवीडिया के एच100 जैसी कुछ प्रीमियम जीपीयू के लिए एल1 कीमत लगभग 140 रुपये प्रति जीपीयू घंटा तय की गई थी।
अधिकारी ने कहा कि इंडियाएआई मिशन के तहत नवीनतम जीपीयू की आपूर्ति के बाद देश में कुल 50,000 से अधिक जीपीयू हो जाएंगे। दिसंबर 2025 तक इंडियाएआई मिशन के तहत बोली के तीन दौर में 38,000 से अधिक जीपीयू की आपूर्ति किया गया है जिसके बाद सरकार ने कंपनियों द्वारा जीपीयू को निरंतर शामिल करने की अनुमति दी है, बशर्ते कि उन्हें लगभग 115 रुपये प्रति जीपीयू घंटे की औसत एल1 कीमत पर खरीदा और आपूर्ति किया जाए।
अधिकारियों के अनुसार 38,000 में से लगभग 25,000 को चालू कर दिया गया है और विभिन्न स्टार्टअप, उद्योगों और शिक्षाविदों द्वारा उपयोग किया जा रहा है।