टेक-ऑटो

IKEA: नोएडा में आइकिया करेगी 5,500 करोड़ रुपये का निवेश, CM योगी आदित्यनाथ ने रखी आधारशिला

इंग्का सेंटर्स ने लाइकली ब्रांड के तहत नोएडा में भारत में अपना दूसरा मीटिंग प्लेस स्थापित करने के लिए 5,500 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

Published by
वीरेंद्र सिंह रावत   
एजेंसियां   
Last Updated- September 09, 2024 | 10:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में 5,500 करोड़ रुपये की आइकिया स्टोर परियोजना की आज वर्चुअली आधारशिला रखी। इंग्का सेंटर्स, जो आइकिया रिटेल ब्रांड का परिचालन करने वाले इंग्का ग्रुप का हिस्सा है, ने लाइकली ब्रांड के तहत नोएडा में भारत में अपना दूसरा मीटिंग प्लेस स्थापित करने के लिए 5,500 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

इस अवसर पर योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों दोनों का ही विश्वास हासिल किया है। उन्होंने आइकिया इंडिया को इसका ताजा उदाहरण बताया। इंग्का सेंटर्स की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में एक आइकिया रिटेल स्टोर, एक होटल, कार्यालय स्थल, एक शॉपिंग सेंटर वगैरह शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश भारत की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है जो वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था में 9.2 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है, जो भारत के विकास के वृद्धि इंजन के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है।’

उत्तर प्रदेश में आइकिया इंडिया के 5,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को महत्त्व देते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सभी क्षेत्रों में भारत में पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है। इस पूरी परियोजना से 9,000 से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार पैदा होने और इस क्षेत्र में राज्य की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के वैश्विक विस्तार एवं विकास निदेशक सेबेस्टियन हाइलिंग ने बताया कि इसके साथ देश में कंपनी का कुल निवेश एक अरब यूरो हो जाएगा। इंग्का सेंटर्स भारतीय बाजार पर बड़ा दांव लगा रही है और विस्तार पर मंथन कर रही है। आइकिया की देश में अपने बिक्री केंद (आउटलेट) खोलने की योजना है।

हालांकि गुरुग्राम में इसके पहले (मीटिंग प्लेस) लाइकली गुरुग्राम के उद्घाटन को 2025 अंत से अब 2026 तक टाल दिया गया है।

सेबेस्टियन हाइलिंग ने कहा ‘इसमें (लाइकली नोएडा में) 60.7 करोड़ यूरो का निवेश किया जाएगा। यह निवेश पूरी तरह से नोएडा परियोजना के लिए है। फिर हमारे पास जीएमपी (गुरुग्राम मीटिंग प्लेस) के लिए भी निवेश है। इसलिए मुझे लगता है कि पहली दो परियोजनाओं के लिए कुल मिलाकर यह करीब एक अरब (यूरो) है और हमें नहीं लगता कि यह इन दो केंद्रों तक ही सीमित रहेगा।’

लाइकली गुरुग्राम के उद्घाटन की समयसीमा पर उन्होंने कहा ‘हमारा इरादा (2025 के अंत तक) था। जब आप किसी परियोजना को पहली बार शुरू करते हैं, तो आप लक्ष्य निर्धारित करते हैं लेकिन एक बार जब आप पूरी प्रक्रिया को समझने के करीब पहुंच आते हैं तो आप देखते हैं कि क्या हासिल किया जा सकता है। इसलिए हम 2026 में लाइकली गुरुग्राम के उद्घाटन पर विचार कर रहे हैं।’

इंग्का सेंटर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शॉपिंग प्लेस, ऑफिस स्पेस, खाद्य और पेय आउटलेट और सामाजिक गतिविधियां प्रदान करती है।

First Published : September 9, 2024 | 10:25 PM IST