facebookmetapixel
जाति, सत्ता और पीड़ा: जब विशेषाधिकार भी नहीं दिला पाता सम्मानTCS के शेयरों ने Q2 FY26 में दिखाई कमजोरी, राजस्व और मार्जिन रहा अनुमान के हिसाब से हीवित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में शेयर बाजार सुस्त, नकद और डेरिवेटिव वॉल्यूम में 20% की गिरावटएनएसई निफ्टी की चाल: अभी और बढ़त की संभावनात्योहारी सीजन में बढ़ी डेलिवरी की धमक, ई-कॉमर्स बूम से बढ़े मुनाफे और शेयरों में जोशबीमा सेक्टर में धोखाधड़ी पर IRDAI का सख्त रुख, कंपनियों को फ्रॉड रिस्क मैनजमेंट फ्रेमवर्क तैयार करने का आदेश!Gold-Silver Price Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? त्योहारी मांग और महंगाई डेटा पर रहेगी नजरBihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासा

Hero Motocorp Q1 Results 2025: सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी का 36 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, लॉन्च होंगे स्कूटर के नए मॉडल

Hero Motocorp Q1 Results news: Q1FY25 में हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध लाभ 36.12 फीसदी बढ़कर 1,122.63 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, Q1FY24 में यह 824.72 करोड़ रुपये था।

Last Updated- August 13, 2024 | 7:51 PM IST
Hero MotoCorp

Hero Motocorp Q1 Results: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज यानी 13 अगस्त को वित्त वर्ष 25 की अप्रैल-जून तिमाही के परिणाम (Hero Motocorp Q1 Results 2025) घोषित कर दिए हैं। शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि Q1FY25 में उसका सालाना आधार पर शुद्ध लाभ (Hero Motocorp Q1 net profit YoY) 36.12 फीसदी बढ़कर 1,122.63 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही (Q1FY24) में कंपनी ने 824.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो ऑटोमोबाइल कंपनी ने मार्च तिमाही (Q4FY24) में 1,016.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बता दें कि ये आंकड़े स्टैंडअलोन बेसिस पर हैं।

कंसोलिडेटेड बेसिस पर, हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध लाभ Q1FY25 में 1,032.21  करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 700.54 करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 47.34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 943.46 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हीरो मोटोकॉर्म का राजस्व (Q1FY25 Hero Motocorp Revenue) सालाना आधार पर 15.69% बढ़कर 10,143.73 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह (Q1FY24 Revenue) 8,767.27 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही (मार्च तिमाही) में कंपनी का रेवेन्यू 9,519.30 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह कंसोलिडेटेड आधार पर हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू 15.36 फीसदी सालाना बढ़कर 10,210.79 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 8,851.01 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 9,616.68 करोड़ रुपये रहा था।

Q1FY25 में हीरो मोटोकॉर्प का कामकाजी मुनाफा यानी एबिटा (EBITDA) 21% बढ़कर 1460 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, एबिटा मार्जिन (Hero Motocorp EBITDA margin) पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले बढ़कर 14.4% हो गया।

कुल आय और खर्च भी बढ़ा

हीरो मोटोकॉर्प की कुल आय (Hero Motocorp Total income) भी Q1FY25 में  स्टैंडअलोन बेसिस पर 15.41 फीसदी बढ़कर 10,375.44 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान अवधि में यह 8,989.44 करोड़ रुपये थी। इसी तरह, कंपनी का कुल खर्च भी सालाना आधार पर 14.83 फीसदी बढ़कर 8,881.99 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (q1fy24) में यह 7,734.65 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही (q4fy24) में 8,349.76 करोड़ रुपये था।

बढ़ी बिक्री

कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि हीरो मोटोकॉर्प ने जून तिमाही (Q1FY25) में 15.35 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह बिक्री 13.53 लाख थी।

Hero Motocorp के CEO ने क्या दिया बयान

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘हम प्रॉफिटेबिलिटी के रास्ते पर बने हुए हैं, पहली बार 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व पार कर चुके हैं, साथ ही यह अब तक का सबसे अधिक अंडरलाइंग नेट मुनाफा भी है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हम भविष्य में लगातार विकास सुनिश्चित करने के लिए लॉन्ग टर्म क्षमता के निर्माण में निवेश कर रहे हैं। ‘

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे नए मॉडल Xtreme 125 cc द्वारा 125 cc सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी में तेज वृद्धि देखी जा रही है, जबकि हम 100/110 cc सेगमेंट के एंट्री और डीलक्स श्रेणियों में 70% से अधिक की सशक्त बाजार हिस्सेदारी बनाए हुए हैं, जो Splendor, Passion और HF Deluxe जैसे हमारे ब्रांड्स द्वारा संचालित है। आगे चलकर हमारा ध्यान प्रीमियम सेगमेंट में अपने ब्रांड्स को मजबूत बनाने पर होगा, जो हमने पिछले कुछ तिमाहियों में किए गए लॉन्च के आधार पर इस सेगमेंट में जीत हासिल करने के लिए रखा है। हम अगले 2 तिमाहियों में स्कूटर सेगमेंट में भी नए मॉडल लॉन्च करेंगे।’

First Published - August 13, 2024 | 7:01 PM IST

संबंधित पोस्ट