facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

GPAI summit 2023: AI के नैतिक उपयोग के लिए वैश्विक ढांचा बनाने की जरूरत-PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने जी20 समूह का अध्यक्ष रहते समय AI के लिए एक जिम्मेदार, मानव-केंद्रित शासन ढांचा बनाने का प्रस्ताव रखा था।

Last Updated- December 12, 2023 | 10:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत जल्द ही देश भर में एआई कंप्यूटिंग की क्षमता को बढ़ाने के लिए एआई मिशन की शुरुआत करेगा।

नई दिल्ली के भारत मंडपम में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) पर वैश्विक साझेदारी ​सम्मेलन (जीपीएआई) का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम जल्द ही भारत में एआई मिशन शुरू करने जा रहे हैं। इस अभियान का मकसद भारत में एआई कंप्यूटिंग की क्षमता को बढ़ाना और देश की स्टार्टअप और नवाचार करने वालों को बेहतर मौके देना है। इस अभियान के तहत एआई तकनीक के ऐप्लिकेशन को कृषि, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बढ़ावा दिया जाएगा।’

उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के मौजूदा नेटवर्क का इस्तेमाल टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में एआई कौशल को सीखने के लिए बढ़ावा देने के मकसद से किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एआई के नकारात्मक प्रभाव और इसके गलत इस्तेमाल की संभावनाओं पर भी बात की और कहा कि इसके लिए एक वैश्विक ढांचा बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के लिए नियम तय होते हैं और समझौते किए जाते हैं उसी तरह हमें एआई के नैतिक इस्तेमाल के लिए एक वैश्विक ढांचा बनाने के लिए एक साथ आना होगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि एआई में स्वास्थ्य सेवा सहित क्षेत्रों को बदलने की क्षमता है और यह टिकाऊ विकास में बड़ी भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि एक समावेशी एआई तकनीक के विकास की जरूरत है जो मानवीय और लोकतांत्रिक मूल्यों पर निर्भर होगी।

उन्होंने कहा, ‘हमने देखा है कि कैसे पिछली सदी में प्रौद्योगिकी तक असमान पहुंच के कारण समाज के भीतर मतभेद बढ़े हैं। हमें मौजूदा समय में ऐसी गलतियों से रोकने की जरूरत है।’

उन्होंने यह भी कहा कि एआई से जुड़ी नैतिक, आर्थिक एवं सामाजिक चिंताओं पर ध्यान दिया जाए तो इस पर भरोसा बढ़ेगा और डेटा के सुरक्षित होने पर गोपनीयता संबंधी चिंताएं दूर हो जाएंगी।

जीपीएआई शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि एआई 21वीं सदी में विकास का सबसे बड़ा जरिया बन सकती है लेकिन यह विनाश करने की भी समान रूप से ताकत रखती है।

ने कहा, ‘डीपफेक, साइबर सुरक्षा और डेटा चोरी की चुनौती के अलावा एआई उपकरणों का आतंकवादियों के हाथों में पड़ना एक बड़ा खतरा है। अगर एआई से लैस हथियार आतंकवादी संगठनों तक पहुंच गए तो वैश्विक सुरक्षा को एक बड़े खतरे का सामना करना पड़ेगा। हमें इस पर सोचना होगा और एआई का दुरुपयोग रोकने के लिए एक ठोस योजना बनानी होगी।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने जी20 समूह की अध्यक्षता करते हुए एआई के लिए एक जिम्मेदार, मानव-केंद्रित शासन ढांचा बनाने का प्रस्ताव रखा था।

उन्होंने कहा कि डेटा और एल्गोरिद्म का उपयोग किसी भी पूर्वग्रह से मुक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एआई से जुड़े नकारात्मक पहलू चिंता का विषय हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एआई परिवर्तनकारी है, इसे पारदर्शी बनाना हमपर निर्भर है।’ उन्होंने कहा कि एआई के साथ दुनिया एक नए युग में प्रवेश कर रही है और यह सिर्फ नई तकनीक नहीं है, बल्कि एक विश्वव्यापी आंदोलन है।

First Published - December 12, 2023 | 8:11 PM IST

संबंधित पोस्ट