Netflix subscription: OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) लोगों को पासवर्ड साझा करने के लिए मोटिवेट करने को लेकर अपने सस्ते ऐड-सपोर्ट प्लान के साथ अधिक फीचर्स और बेहतर रिज़ॉल्यूशन (resolution) पेश करने की योजना बना रहा है।
बता दें कि पिछले साल नेटफ्लिक्स यूजर्स की संख्या बड़ी गिरावट आई थी। इससे निराश कंपनी ने यूजर्स को बढ़ाने के लिए नए-नए उपाय अपनाये थे। अब इसी कड़ी में कंपनी की तरफ से सस्ते में नेटफ्लिक्स प्लान लॉन्च किए जा सकते हैं। साथ ही सस्ते ऐड सपोर्ट प्लान लॉन्च किए जा सकते हैं।
स्ट्रीमिंग कंपनी ने इन्वेस्टर्स को भेजे लेटर में बताया कि ऐड सपोर्टिड प्लान सब्सक्राइबर्स को उनके प्लान के बदले बेहतर वैल्यू प्रदान करेगा। OTT मंच इस सस्ते प्लान में दो अकाउंट ऐड करने की सुविधा देगा।
मतलब पहले जहां एक सस्ते ऐड सपोर्टेड प्लान में एक वक्त में एक यूजर्स नेटफ्लिक्स देख सकता था। वहीं, अब दो यूजर्स नेटफ्लिक्स का एक वक्त में इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही इस प्लान में 1080p रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया जा सकता है।
ये प्लान हालांकि केवल चुनिंदा देशों में लॉन्च किया गया
ये प्लान हालांकि केवल चुनिंदा देशों में लॉन्च किया गया है और नए फीचर्स आज से कनाडा और स्पेन के सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने इन्वेस्टर्स को भेजे Q1 2023 लेटर के अनुसार, नेटफ्लिक्स अपने बेसिक विड एड्स प्लान (Basic with Ads plan) की प्रोग्रेस से खुश है, जिसे नवंबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस प्लान को अभी भारत में पेश नहीं किया गया है।
लेटर में यह भी कहा गया है कि US में ऐड प्लान के लिए प्रति मेंबरशिप कुल एवरेज रेवेन्यू पहले से ही मंथली प्लान से ज्यादा है।
नेटफ्लिक्स का यह कदम ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को एडवर्टाइजमेंट प्लान की ओर आकर्षित करने में मदद कर सकता है, जो कि प्लेटफॉर्म पर सबसे किफायती मेंबरशिप का विकल्प है।
नेटफ्लिक्स के एड-सपोर्ट प्लान में अपग्रेड का उन सब्सक्राइबर्स द्वारा स्वागत किया जाएगा जो अपने पसंदीदा शो और फिल्में देखने के लिए अधिक किफायती तरीके की तलाश कर रहे हैं। अपने हालिया लाइसेंसिंग सौदों और वीडियो की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ, कंपनी अपने बेसिक विथ एड्स प्लान के मूल्य के लिए एक मजबूत मामला बना रही है।