टेक-ऑटो

सामने आई iPhone 16 की पहली झलक; बदल जाएगा फोन का लुक, लीक तस्वीरों ने बढ़ाई दिलों की धड़कने!

iPhone 16 Leaks: iPhone 16 मॉडल के कैमरा मॉड्यूल की एक लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि हैंडसेट iPhone 12 के बाद वर्टिकल कैमरा लेआउट वाला पहला मॉडल हो सकता है।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 18, 2024 | 5:11 PM IST

iPhone 16 Leaks: iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने के महीनों बाद, Apple की अपकमिंग iPhone 16 सीरीज के बारे में खबरें इंटरनेट पर शेयर होना शुरू हो गई है। यह सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकती है। एक टिपस्टर द्वारा शेयर किए गए डिटेल के अनुसार, Apple के कथित iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन रिडिजाइन किए गए रियर कैमरा लेआउट के साथ आ सकते हैं। इतना ही नहीं टिपस्टर ने यह भी बताया कि इस सीरीज में कंपनी 5 मॉडल पेश करेगी।

iPhone 16 सीरीज का लीक हुआ कैमरा मॉड्यूल

iPhone 16 मॉडल के कैमरा मॉड्यूल की एक लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि हैंडसेट iPhone 12 के बाद वर्टिकल कैमरा लेआउट वाला पहला मॉडल हो सकता है। कैमरा मॉड्यूल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। iPhone 11 और iPhone 12 में वर्टिकल कैमरा दिया गया था। इसके साथ ही लीक से यह भी पता चलता है कि iPhone 16 लाइनअप में पांच मॉडल शामिल होंगे, जिसमें “Plus SE” मॉडल 6.7-इंच प्लस मॉडल की जगह लेगा।

iPhone 16 सीरीज में Apple पेश करेगी 5 मॉडल

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर माजिन बू (Majin Bu) ने कथित iPhone 16 की तस्वीरें शेयर की है। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, iPhone 15 लाइनअप के विपरीत, कंपनी इस साल पांच मॉडल लॉन्च कर सकती है। ये iPhone 16 SE, iPhone 16 Plus SE, iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हो सकते हैं।

Also read: Youtube पर वीडियो बनाना हुआ आसान, एक क्लिक में Sora टूल के जरिए बनेगा वीडियो

एक्शन और डेडिकेटेड कैप्चर बटन से लैस हो सकता है iPhone 16

गैजेट्स 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 सीरीज में कैमरा लेआउट के अलावा भी कई बदलाव देखने को मिल सकते है। कंपनी इस सीरीज के सभी मॉडलों को एक एक्शन बटन और एक डेडिकेटेड कैप्चर बटन से लैस कर सकती है। iPhone 15 Pro मॉडल में यह एक्शन बटन पेश किया गया था। कैप्चर बटन कैमरे तक डायरेक्ट पहुंच प्रदान करता है।

प्रीमियम मॉडल में होगा ट्रिपल रियर कैमरा लेआउट!

लीक तस्वीरों के मुताबिक, iPhone SE मॉडल में एक सिंगल रियर कैमरा हो सकता है, जबकि स्टैंडर्ड iPhone 16 मॉडल में वर्टिकल लेआउट में दो कैमरे हो सकते हैं। कंपनी के हाई-एंड iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में वर्टिकल रूप से अलाइन ट्रिपल रियर कैमरा लेआउट देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक्स यूजर ने भी साफ किया है कि उन्हें तस्वीर के स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

First Published : February 18, 2024 | 5:11 PM IST