facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

Escorts Kubota का बड़ा मिशन: भारतीय ट्रैक्टर बाजार में नंबर 2 बनना लक्ष्य, महिंद्रा-स्वराज को चुनौती देने की तैयारी

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने 2031 तक भारतीय ट्रैक्टर बाजार में दूसरा स्थान हासिल करने का लक्ष्य तय किया है और इसके लिए कंपनी कई नए उत्पाद पेश करने की तैयारी कर रही है।

Last Updated- June 29, 2025 | 10:06 PM IST
Escorts Kubota
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

कृषि मशीनरी और निर्माण उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड भारतीय ट्रैक्टर बाजार में दूसरे नंबर की कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि कंपनी अपनी लागत दक्षता और जापानी भागीदार की प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता की ताकत के संयोजन से यह लक्ष्य हासिल करना चाहती है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (ईकेएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक निखिल नंदा और उप-प्रबंध निदेशक सेजी फुकुओका ने कहा कि कंपनी 2031 तक के लिए एक मध्यावधि योजना (एमटीपी) को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रही है। इस योजना के तहत कई उत्पादों को उतारने की तैयारी है। नंदा ने आगे की राह के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘अगले चार से पांच साल में तीन ब्रांड – फार्मट्रैक, पावरट्रैक और कुबोटा के बीच सफलता नए उत्पादों से मिलेगी, जिन्हें हम पेश करने जा रहे हैं। बहुत सारा काम हो चुका है और अब से लेकर अगले पांच साल के बीच बहुत सारे उत्पाद लाइन पेश करने की योजना है।’ 

उन्होंने अधिक ब्योरा दिए बिना कहा कि ये उत्पाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए हैं। इसके अलावा ये उत्पाद निर्माण कारोबार के लिए भी हैं। नंदा ने कहा, ‘उत्पाद योजना, नवोन्मेषण और विकास उस तरह की वृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं, जिसकी हम कल्पना कर रहे हैं।’ 

कंपनी की वृद्धि की महत्वाकांक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर फुकुओका ने कहा, ‘घरेलू बाजार में, हमारा पहला लक्ष्य दूसरे स्थान पर पहुंचना होगा। वर्तमान में, हमारी बाजार हिस्सेदारी 12 से 13 प्रतिशत के बीच है।’ उन्होंने कहा कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा फिलहाल भारतीय ट्रैक्टर बाजार में काफी पीछे चौथे स्थान पर है। वर्तमान में महिंद्रा-स्वराज लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर हैं। ट्रैक्टर बाजार की शीर्ष तीन कंपनियों में टैफे और सोनालिका अन्य कंपनियां हैं।  

First Published - June 29, 2025 | 10:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट