facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

डिजिटल पर्सनल डेटा सुरक्षा नियम जल्द, केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा- परामर्श के लिए किसी भी समय रखा जा सकता है

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि डीपफेक के बारे में सलाह पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की मिलीजुली प्रतिक्रिया के बाद ये नियम आ रहे हैं।

Last Updated- January 16, 2024 | 11:31 PM IST
Digital India Act unlikely to be in place before LS election: Chandrasekhar
Representative Image

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि डिजिटल व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा (डीपीडीपी) कानून के नियम इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद है। उसके बाद एक महीने तक परामर्श की प्रक्रिया चलेगी। मगर इन नियमों के लिए अधिसूचना आम चुनाव के बाद जारी की जा सकेगी।

मंत्री ने कहा, ‘डीपीडीपी नियमों को इस महीने किसी भी समय परामर्श के लिए रखा जाएगा। परामर्श की प्रक्रिया पूरी होने में करीब एक महीने का समय लगेगा। आगे आम चुनाव भी आ रहे हैं, ऐसे में मैं यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता है कि इन नियमों को चुनाव से पहले अधिसूचित किया जाएगा अथवा नहीं।’

चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर डीपफेक पर अंकुश लगाने के लिए अगले 7 से 8 दिनों के भीतर मौजूदा आईटी नियमों में संशोधन करने जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि डीपफेक के बारे में सलाह पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की मिलीजुली प्रतिक्रिया के बाद ये नियम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले महीने आयोजित डिजिटल इंडिया डायलॉग्स के दौरान प्लेटफॉर्मों को आईटी नियमों के मौजूदा प्रावधानों से अवगत पहले ही कराया जा चुका है। उन्होंने यह भी बता दिया गया है कि नियमों का अनुपालन न करने के परिणाम क्या होंगे।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘हमने एक एडवाइजरी जारी की है और यह भी बताया है कि अगर हम अनुपालन से संतुष्ट नहीं हुए तो हाल में संशोधित नियमों को अधिसूचित करेंगे जो गलत सूचनाओं के प्रसार और डीपफेक पर अधिक केंद्रित हैं। हम अगले 7 से 8 दिनों में नए संशोधित आईटी आईटी नियम जारी करने जा रहे हैं।’

हाल में क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने डीपफेक को जारी करते हुए प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग पर चिंता जताई थी। अपने डीपफेक में तेंडुलकर एक गेमिंग ऐप्लिकेशन का प्रचार करते दिख रहे थे।

तेंडुलकर ने अपनी पोस्ट में कहा था, ‘प्रौद्योगिकी के व्यापक दुरुपयोग को देखने से परेशानी होती है। आप सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार के वीडियो, विज्ञापन और ऐप के बारे में बड़ी तादाद में शिकायत करें।’

उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को इस प्रकार की शिकायतों के प्रति सावधान और जवाबदेह रहने की जरूरत है। गलत जानकरी के प्रचार-प्रसार और डीपफेक पर लगाम लगाने के लिए उनके द्वारा तेजी से कार्रवाई करना महत्त्वपूर्ण है।’

पिछले साल दिसंबर में इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गलत सूचनाओं के प्रचार-प्रसार और डीपफेक पर लगाम लगाने के उपायों पर चर्चा करने के लिए डिजिटल इंडिया डायलॉग्स के तहत इंटरनेट प्लेटफॉर्मों के साथ एक बैठक की थी। कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म से इस प्रकार की सामग्री को जल्द से जल्द हटाने के लिए जांच-परख करने के लिए कहा गया था।

आईटी नियमों में प्रस्तावित बदलाव के जरिये सरकार इन प्लेटफॉर्मों के उपयोग की शर्तों में संशोधन करने की योजना बना रही है। मंत्री ने कहा कि अगर कोई प्लेटफॉर्म भारतीय नागरिकों के हित में डीपफेक पर अंकुश लगाने में विफल रहता है तो उसे ब्लॉक तक किया जा सकता है।

First Published - January 16, 2024 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट