त्योहारी सीजन में यात्री वाहन बाजार में धूम मची है। धनतेरस के दिन वाहन विनिर्माताओं ने न केवल रिकॉर्ड तोड़ बिक्री देखी बल्कि उद्योग ने एक ही दिन में 1 लाख से ज्यादा वाहनों की डिलिवरी करके नया कीर्तिमान भी कायम किया। उद्योग के एक सूत्र के अनुसार अगर प्रति वाहन दाम औसतन 8.5 से 10 लाख रुपये माना जाए तो एक ही दिन में लगभग 8,500 से 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। मारुति सुजूकी इंडिया, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और ह्युंडै मोटर सहित सभी प्रमुख कंपनियों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 2.0 से मिली राहत और उपभोक्ताओं के उत्साह के चलते इस धनतेरस पर रिकॉर्ड बिक्री की।
वाहन डीलरों के संगठन फाडा के उपाध्यक्ष साई गिरिधर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘उद्योग ने पहली बार एक दिन में 1,00,000 से अधिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। यह न केवल अभी तक का सबसे अच्छा धनतेरस था बल्कि नवरात्र भी सबसे अच्छी रही और दीवाली में भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है।’ गिरिधर के अनुसार बिक्री में मुख्य रूप से छोटी कारों के बाजार में नए उत्साह का योगदान है। उद्योग सूत्रों का कहना है कि इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा लगभग 75,000-80,000 वाहनों की बिक्री हुई थी।
बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी ने इस धनतेरस पर अब तक की सबसे ज्यादा डिलिवरी की। त्योहारी उत्साह और जीएसटी 2.0 से मिली राहत के चलते कंपनी धनतेरस पर पहली बार 50,000 के आंकड़े को पार कर गई। यह 2024 के धनतेरस में हुई लगभग 42,000 वाहनों की बिक्री से करीब 20फीसदी अधिक है।
धनतेरस का शुभ मुहूर्त शनिवार को दोपहर 12:18 बजे से शुरू होकर रविवार को दोपहर 1:51 बजे तक रहा। मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एवं सेल्स) पार्थ बनर्जी ने शनिवार को कहा था, ‘हमें उम्मीद है कि 41,000 वाहनों डिलिवरी होगी और रविवार को भी 10,000 ग्राहक डिलिवरी लेंगे, जिससे कुल संख्या लगभग 51,000 हो जाएगी।’
शनिवार की देर रात तक देश भर में शोरूम खुले रहे। टाटा मोटर्स को दिवाली के दौरान पिछले साल के 15,000 वाहनों की डिलिवरी की तुलना में इस साल 25,000 वाहनों की डिलिवरी होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अमित कामत ने कहा, ‘इस साल धनतेरस और दीवाली की डिलिवरी शुभ मुहूर्त के अनुसार दो से तीन दिनों में होनी है। कुल मिलाकर मांग मजबूत रही है और जीएसटी कटौती से बिक्री को सकारात्मक गति मिली। हमें इस अवधि के दौरान 25,000 से अधिक वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है।’
ह्युंडै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘हम ग्राहकों की मजबूत मांग देख रहे हैं और करीब 14,000 वाहनों की डिलिवरी होने की उम्मीद है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 20 फीसदी अधिक है। सकारात्मक गति को त्योहारी भावना, एक उत्साही बाजार के माहौल और जीएसटी सुधारों के उत्साहजनक प्रभाव से बढ़ावा मिल रहा है।’
मारुति ने कहा कि नवरात्र की शुरुआत से ही उसकी बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है। बनर्जी ने कहा, ‘हमें हर दिन लगभग 14,000 बुकिंग मिल रही है। एक महीने में लगभग 4,50,000 बुकिंग आई है। छोटी कारों की बिक्री लगभग 94,000 थी और हमारी कुल खुदरा बिक्री 3.50 लाख रही।’