टेक-ऑटो

AI से लैस हुआ Chrome ब्राउज़र, Google ने रोल-आउट किया Chrome M122 अपडेट

Google Chrome M122 update: हेल्प मी राइट टूल पहले केवल Gmail और Google Docs में उपलब्ध था, लेकिन अब इसका उपयोग वेब पर किसी भी टेक्स्ट फ़ील्ड पर किया जा सकता है।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 23, 2024 | 8:03 PM IST

Google ने Chrome M122 अपडेट के साथ अपने क्रोम ब्राउज़र के स्टेबल वर्जन में अपने बहुप्रतीक्षित ‘हेल्प मी राइट’ (Help Me Write) फीचर को आधिकारिक तौर पर रोल-आउट कर दिया है। इस फीचर का यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मई में Google I/O 2023 इवेंट के दौरान टेक दिग्गज गूगल ने इस फीचर से पर्दा उठाया था। हेल्प मी राइट फीचर अब यूजर्स द्वारा ब्राउज़र के भीतर टेक्स्ट लिखने के तरीके को पूरी तरह से बदलने के लिए तैयार है।

हेल्प मी राइट टूल फिलहाल इन यूजर्स के लिए उपलब्ध

एडवांस जेमिनी मॉडल (Gemini models) द्वारा संचालित, हेल्प मी राइट फीचर का उद्देश्य AI की शक्ति का लाभ उठाकर यूजर्स के लिए टेक्स्ट कंटेंट बनाने के प्रोसेस को सुव्यवस्थित करना है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह टूल विशेष रूप से यूजर्स को उनके द्वारा दिए गए प्रॉप्ट (prompts) के आधार पर टेक्स्ट कंटेंट तैयार करने में सहायता करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे अंततः मैन्युअल ड्राफ्टिंग में महत्वपूर्ण समय और प्रयास की बचत होती है। हालांकि, यह फीचर वर्तमान में अमेरिका में स्थित Google Chrome के अंग्रेजी भाषा का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Gmail और Google Docs में पहले से उपलब्ध है यह टूल

हेल्प मी राइट टूल पहले केवल जीमेल (Gmail) और गूगल डॉक्स (Google Docs) में उपलब्ध था, लेकिन अब इसका उपयोग वेब पर किसी भी टेक्स्ट फ़ील्ड पर किया जा सकता है। Google के अनुसार, AI टूल यूजर्स को उनके लेखन कार्यों में सहायता करने के लिए अपने जेमिनी मॉडल का लाभ उठाता है। टूल वेबपेज के संदर्भ को भी समझ सकता है और सुझावों को समृद्ध करने के लिए पेज से प्रासंगिक जानकारी को हाइलाइट कर सकता है।

Also read: Alert for Chrome Users: क्या आपका गूगल क्रोम सेफ है? जानें क्यों जारी हुआ हाई रिस्क अलर्ट

हेल्प मी राइट फीचर को इनेबल करने के लिए, इन स्टेप को फॉलो करें-

सबसे पहले क्रोम में साइन करें।

तीन-बिंदु वाले मेनू पर क्लिक करें और “सेटिंग्स” पर टैप करें।

स्क्रॉल कर “एक्सपेरिमेंटल AI” पेज पर जाएं।

अब “हेल्प मी राइट” फीचर को टैप कर इनेबल करें (आप इसे किसी भी समय डिसेबल कर सकते हैं)।

एक बार इनेबल होने पर, क्रोम के भीतर एक खुले टेक्स्ट फ़ील्ड पर राइट-क्लिक करें और इस शक्तिशाली लेखन सहायक का उपयोग शुरू करने के लिए “हेल्प मी राइट” ऑप्शन को चुनें।

गौरतलब है कि Google ने यूजर्स को किसी भी व्यक्तिगत या संवेदनशील जानकारी, जैसे कि उनकी पहचान, संपर्क, या वित्तीय विवरण, को फीचर के साथ या ऐसी किसी भी वेबसाइट पर शेयर नहीं करने की चेतावनी दी है, जो ऐसी जानकारी को उजागर कर सकते है। हालांकि Google ने आश्वासन दिया है कि यदि वे ऐसी जानकारी दर्ज करते हैं, तो इसका उपयोग Chrome मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए नहीं किया जाएगा।

First Published : February 23, 2024 | 8:03 PM IST