ओपनएआई ने मंगलवार को अपने प्रमुख चैटबॉट, चैटजीपीटी में एक नया शॉपिंग रिसर्च फीचर जोड़ा है जो लोगों को शॉपिंग में मददगार साबित होगा। अब आप चैटजीपीटी को बता सकते हैं कि आपको कैसा सामान चाहिए या किस मौके के लिए चाहिए और फिर यह आपको सही सामान ढूंढने में मदद देगा। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है।
कंपनी के मुताबिक, यह रिसर्च असिस्टेंट ग्राहकों से पूछेगा कि उन्हें क्या खरीदना है और फिर अलग-अलग वेबसाइट पर खोज करेगा और खरीदारी के लिए एक निजी गाइड तैयार करेगा। साथ ही, यह फीचर पहले के सवालों को भी याद रखेगा ताकि पता चल सके कि ग्राहक को क्या पसंद हैं।
ओपनएआई ने बताया कि यह ‘शॉपिंग रिसर्च’ फीचर मंगलवार से ही मोबाइल और वेब पर चैटजीपीटी के फ्री, गो, प्लस और प्रो प्लान इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए शुरू हो गया है। छुट्टियों से जुड़ी खरीदारी को आसान बनाने के लिए कंपनी ने इन सभी योजना में असीमित इस्तेमाल को मुफ्त कर दिया है।
इस साल अप्रैल में, ओपनएआई ने एक और फीचर लॉन्च किया था जिससे आप चैटजीपीटी पर सामान खोज सकते हैं, कीमतों की तुलना कर सकते हैं और सीधे खरीदारी भी कर सकते हैं। ये आपको आपकी पसंद के हिसाब से सुझाव भी देता है, सामान की फोटो भी दिखाता है और खरीदने के लिए लिंक भी देता है।
कंपनी ने कहा था कि चैटजीपीटी में एक ‘मेमोरी’ फीचर भी है जो आपकी पुरानी बातों को याद रखता है। इससे चैटजीपीटी को ये पता रहता है कि आपको क्या पसंद है और वो आपको बेहतर सुझाव दे पाता है। ये फीचर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।
फरवरी 2024 में, ओपनएआई ने कहा था कि वो चैटजीपीटी की इस क्षमता की जांच कर रही है कि वो आपकी बातें याद रखे ताकि भविष्य में आपको और भी बेहतर तरीके से मदद कर सके। कंपनी का कहना था कि इससे आपको बार-बार जानकारी नहीं देनी पड़ेगी और चैटजीपीटी से बात करना ज्यादा आसान हो जाएगा। उस वर्ष सितंबर में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए यह मेमोरी फीचर शुरू किया गया था।
10 अप्रैल को एक अपडेट में ओपनएआई ने कहा था कि चैटजीपीटी की ‘मेमोरी’अब बहुत अच्छी हो गई है और ये अब न सिर्फ आपकी सेव की हुई जानकारी को याद रख सकता है बल्कि पुरानी बातों को भी याद रख सकता है ताकि ज्यादा अच्छे सुझाव दे सके।