facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

BYD ने उतारी अपने पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार ‘Yangwang U9’, सिर्फ 2.36 सेकंड में पकड़ेगी जीरो से 100 की रफ़्तार

BYD के अनुसार, Yangwang U9 सिर्फ 2.36 सेकंड में 100 किमी/घंटा (62 मील प्रति घंटे) की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 309.19 किमी/घंटा की है।

Last Updated- February 26, 2024 | 3:52 PM IST
BYD yangwang U9

BYD Yangwang U9: इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली चीन की कंपनी BYD ने अपनी अब तक की सबसे महंगी ईवी कार पेश की है। फीचर्स के मामले में हाई परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक सुपरकार पेट्रोल से चलने वाली फरारी और लेम्बोर्गिनी जैसे सुपरकार्स को कड़ी टक्कर देती है।

BYD ने शंघाई में एक लाइव-स्ट्रीम इवेंट में कहा कि यांगवांग यू9 (Yangwang U9) शुरुआत में चीन के बाजार में उतारी जायेगी। कंपनी के अनुसार, कार 2.36 सेकंड में 100 किमी/घंटा (62 मील प्रति घंटे) की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 309.19 किमी/घंटा की है।

BYD Yangwang U9: 450 किलोमीटर की रेंज, डुअल-चार्जिंग टेक्नोलॉजी

कंपनी के अनुसार, BYD की Yangwang U9 12 सिलेंडर वाले इंजन से लैस कुछ ऑटोमैटिक सुपरकारों की तुलना में भी बेहतर है। Yangwang U9 चार इलेक्ट्रिक मोटरों से चलती है, जो प्रत्येक 960 किलोवाट की मैक्सिमम कैपेसिटी पर 240 किलोवाट की मैक्सिम पवार पैदा करती है।

BYD की यह इलेक्ट्रिक कार ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो न केवल तेज कूलिंग करती है बल्कि 500 ​​किलोवाट तक की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग भी करती है। ईवी कंपनी के अनुसार, सुपरकार Yangwang U9 एक बार चार्ज होने पर 450 किलोमीटर तक चलती है।

Tesla को पछाड़कर BYD बनी सबसे बड़ी EV कंपनी

BYD 2023 की आखिरी तिमाही में टेस्ला को पछाड़कर वैश्विक स्तर पर ईवी बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी गई। चीन की बीवाईडी किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए बेहतर जाना जाती है।

कंपनी ने जनवरी तक BYD U8 की 3,653 यूनिट्स बेचीं

चीन में लूनर न्यू ईयर के बाद कीमतों की बढ़ोतरी की आशंका के साथ शेन्ज़ेन स्थित कार कंपनी BYD हाई एन्ड वाहनों के लिए बेहतर मार्जिन के साथ एक मजबूत मार्केट बनी हुई है।

यांगवांग ने नवंबर के अंत में कारों की डिलीवरी शुरू की। इसका अब तक एक ही मॉडल आता है जो एक लक्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन है। इस BYD U8 के नाम से जाना जाता है, जिसकी कीमत 11 लाख युआन है। कंपनी ने जनवरी के अंत तक 3,653 यूनिट्स की डिलीवरी की है।

First Published - February 26, 2024 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट