facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

BS Manthan 2024: 2047 तक कम हो जाएगी SUV कारों की चाहत, Maruti Suzuki के चेयरमैन ने बताई वजह

SIAM के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी की अवधि में भारत में यूटिलिटी व्हीकल (UV) की बिक्री सालाना 25.87 प्रतिशत बढ़कर 22.1 लाख हो गई।

Last Updated- March 28, 2024 | 10:52 PM IST
Business Standard Manthan 2024: Desire for SUV cars will reduce by 2047, Maruti Suzuki chairman gives reason Business Standard Manthan 2024: 2047 तक कम हो जाएगी SUV कारों की चाहत, Maruti Suzuki के चेयरमैन ने बताई वजह

मारुति सुजूकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा है कि आने वाले वर्षों में भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) सहित अन्य बड़े वाहनों को लेकर दीवानगी कम हो जाएगी। भार्गव ने कहा कि इसका कारण यह है कि अब लोग जलवायु परिवर्तन से जुड़े खतरे को अधिक गंभीरता से लेने लगे हैं इसलिए वे भी इन चुनौती से निपटने में अपना अधिक से अधिक योगदान देना चाहेंगे।

भार्गव ने बीएस मंथन कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि 2047 तक पूरे देश में स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहनों की संख्या अधिक होनी चाहिए। मैं यह नहीं कह सकता कि ये कारें बिजली से चलेंगी या कोई नई तकनीक की मदद से सड़कों पर दौड़ेंगी मगर इनकी तादाद बढ़ती जाएगी।’

उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत इलेक्ट्रिक कारों का निर्यात करने वाले बड़े देशों की सूची में शुमार हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आने वाले वर्षों में बड़े वाहनों, बड़ी एसयूवी और ऐसे अन्य वाहनों की चाहत लोगों में कम होती जाएगी। मेरा मानना है कि दुनिया धीरे-धीरे पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान को लेकर सचेत हो जाएगी। ऐसे वाहन काफी मात्रा में कार्बन उत्सर्जन करते हैं।’

सायम के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी की अवधि में भारत में यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) की बिक्री सालाना 25.87 प्रतिशत बढ़कर 22.1 लाख हो गई। इनके मुकाबले 2023-24 के पहले 11 महीनों में छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 11.58 प्रतिशत कम हो गई।

पिछले साल भारत ने 2070 तक कार्बन उत्सर्जन शून्य करने का लक्ष्य रखा है। भार्गव ने कहा, ‘कार्बन उत्सर्जन कम करने में हम सरकार को अपना पूरा सहयोग देंगे। हमने भारत के हालात, यहां के ग्राहकों एवं बुनियादी ढांचे और चुनौतियों एवं सकारात्मक पहलुओं को अच्छी तरह समझा है। हमारा मानना है कि हमें न केवल इलेक्ट्रिक वाहन चाहिए बल्कि उन सभी तकनीकों की जरूरत हैं जो कार्बन उत्सर्जन कम करने में सहायक हो सकते हैं।’

भारतीय कार बाजार में एमएसआईएल इस समय सबसे बड़ी कंपनी है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-फरवरी अवधि में देसी बाजार में कारों की कुल बिक्री में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 26.39 प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल 18.72 प्रतिशत रही थी।

भार्गव ने कहा, मेरा मानना है कि दुनियाभर में कार्बन उत्सर्जन कम करने की मुहिम के बीच कारों का आकार छोटा होता जाएगा। मुझे लगता है कि भारत इस स्थिति का फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है। मारुति की कामयाबी में सहयोग का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा, ‘शुरुआत से ही हमारा मानना रहा है कि सबसे अच्छे नतीजे न सिर्फ उद्योग में बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्र में मिलने चाहिए, अगर आपके कारोबार के साथ जुड़े हर किसी के साथ आप साझेदारी की सही भावना के साथ काम करते हैं।’

भार्गव ने कहा, ‘हमने शुरुआत से ही हमने फैसला लिया कि हम हर किसी के साथ साझेदार के तौर पर काम करेंगे। ऐसे में हमने कंपनी के भीतर कदम उठाए, नीतियां बनाई और कदम बढ़ाए ताकि कंपनी के कामगार समेत हर कर्मचारियों को लगे कि वे हमारे साझेदार हैं। हमारे बीच कोई विभेद नहीं है, इसलिए हमने अपनी आपूर्ति श्रृंखला के साथ साझेदार के तौर पर काम किया और पूरी आपूर्ति श्रृंखला शून्य से विकसित की गई।’ ऐतिहासिक चुनौतियों और नीतिगत ढांचे पर भार्गव ने विनियमित माहौल के भीतर परिचालन के सूक्ष्म आयाम को स्वीकार किया।

First Published - March 28, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट