facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Auto Sales In November 2024: Maruti Suzuki की बिक्री नवंबर में 10% बढ़ी, Hyundai को लगा झटका; जानें Tata Motors का हाल

मारुति सुजुकी ने कहा कि पिछले महीने नवंबर 2024 में एक्सपोर्ट 28,633 यूनिट का रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 22,950 इकाई था।

Last Updated- December 01, 2024 | 5:40 PM IST
Auto Sales

Auto sales november 2024: मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर10 फीसदी बढ़कर 1,81,531 यूनिट हो गई। ऑटोमेकर ने पिछले साल नवंबर में अपने डीलरों को 1,64,439 यूनिट्स सप्लाई की थी।

मारुति की कुल डॉमेस्टिक यात्री वाहन थोक बिक्री 1,41,312 यूनिट रही। यह एक साल पहले इसी महीने में 1,34,158 इकाई थी, जो 5 प्रतिशत की वृद्धि है।

ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री नवंबर 2023 में 9,959 इकाइयों के मुकाबले 9,750 इकाई रही। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटकर 61,373 इकाई रह गई। जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 64,679 इकाई थी।

आंकड़ों के अनुसार, ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 समेत यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 59,003 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि एक साल पहले की इसी महीने में 49,016 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,589 इकाई रही, जो नवंबर 2023 में 10,226 इकाई थी। वहीं, हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,926 इकाई रही, जो पहले 2,509 इकाई थी।

मारुति सुजुकी ने कहा कि पिछले महीने नवंबर 2024 में एक्सपोर्ट 28,633 यूनिट का रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 22,950 इकाई था।

Hyundai Motor की बिक्री

हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि नवंबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 61,252 इकाई रह गई। ऑटोमेकर ने एक बयान में कहा कि पिछले साल नवंबर में कंपनी ने अपने डीलरों को 65,801 इकाइयां भेजी थीं।

पिछले महीने घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटकर 48,246 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 49,451 इकाई थी। पिछले महीने निर्यात सालाना आधार पर 20 प्रतिशत घटकर 13,006 इकाई रह गया।

हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक डायेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि एसयूवी वर्चस्व को मजबूत करने की दिशा में कंपनी का प्रयास नवंबर में भी जारी रहा और कुल घरेलू बिक्री में एसयूवी का योगदान 68.8 प्रतिशत रहा।

Tata Motor की बिक्री

टाटा मोटर्स लिमिटेड ने रविवार को नवंबर में कुल बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल के समान महीने में 74,172 इकाइयों की तुलना में 74,753 इकाई रही।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1 प्रतिशत बढ़कर 73,246 इकाई रही, जो नवंबर 2023 में 72,647 इकाई थी। इसमें ईवी समेत कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री 47,117 इकाई रही। यह एक साल पहले इसी महीने में 46,143 इकाई थी, जो 2 प्रतिशत अधिक है।

First Published - December 1, 2024 | 5:37 PM IST

संबंधित पोस्ट