ऐपल (Apple) का मोस्ट अवेटेड इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानी डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी (WWDC 2023) 5 जून से शुरू हो चुका है, जो कि 9 जून तक चलेगा। यह इवेंट ऑनलाइन मोड में हो रहा है। इवेंट के पहले दिन ही Apple ने अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है। बता दें कि ऐपल ने इस इवेंट में 15-इंच डिस्प्ले का MacBook Air और iOS 17 के नए अपडेट पेश किए गए। साथ ही Apple ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट, Vision Pro भी लॉन्च किया है ।
साथ ही ऐपल ने M2 अल्ट्रा चिपसेट और नया मैक्स स्टूडियो भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इसको लेकर दावा किया है कि यह इंटेल बेस्ड Mac Pro से तीन गुना तेज होगा । बता दें कि इसकी इंटरनल मेमोरी 192GB मिलेगी।
आइए, जानते हैं WWDC 2023 में लॉन्च हुए नए अपडेट्स और नए डिवाइस के बारे में…
Apple Mac Pro
WWDC इवेंट में Apple ने अपने Mac Pro को नए M2 अल्ट्रा चिप के साथ अपग्रेड कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, मैक प्रो पुराने Intel वर्जन की तुलना में 3 गुना तेज है।
इसके नए प्रोसेसर में रैम कैपेसिटी बढा दी गई है, जो कि 192 जीबी तक यूनिफाइड मेमोरी को सपोर्ट करेगा । ऐपल के मुताबिक, इसका इस्तेमाल AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए यूज किया जा सकता है। इसमें आठ बिल्ट-इन थंडरबोल्ट 4 पोर्ट हैं – छह पीछे और दो टॉप पर – जो पहले की तुलना में दोगुने हैं। यह वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 के साथ 6 प्रो डिस्प्ले XDR तक सपोर्ट करेगा।
Mac Pro टावर और रैक-माउंटेड एनक्लोजर दोनों में उपलब्ध है। मैक प्रो (टॉवर एनक्लोजर) 7,29,900 रुपये से शुरू होता है। मैक प्रो (रैक एनक्लोजर) की कीमत 7,79,900 रुपये से शुरू है ।
Apple Vision Pro
ऐपल ने अपने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट – Vision Pro को भी लॉन्च किया है। यह एक AR-VR हेडसेट है। इस डिवाइस में यूजर्स को काफी सारे स्मार्ट फीचर्स एक डिस्प्ले लेस एक्सपीरियंस के साथ मिलेंगे। कंपनी ने इस AR-VR हेडसेट में ऑग्मेंटेंट रिएलिटी और मिक्स्ड रियलिटी का यूज किया है। ऐपल का यह गैजेट वर्चुअल और रियल दुनिया को एक-दूसरे से जोड़ेगा। इसमें यूजर को एंटरटेनमेंट से गेमिंग तक का शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा । इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी तरह की स्क्रीन की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि Vision Pro खुद से किसी भी साइज का डिस्प्ले अपने लिए क्रिएट कर सकते हैं। इसको यूज करने के लिए यूजर्स अपनी आवाज, हाथ और आंखों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
The era of spatial computing is here. Where digital content blends seamlessly with your physical space. So you can do the things you love in ways never before possible. This is Apple Vision Pro.
— Apple (@Apple) June 5, 2023
बता दें कि कंपनी का विजन प्रो हेडसेट अगले साल 2024 की शुरुआत में यूजर्स के लिए मार्केट में आ जाएगा। इसकी कीमत 3499 डॉलर यानी करीब 2 लाख 88 हजार 724 रुपये बताई गई है। Apple विजन प्रो डिस्प्ले में दोनों डिस्प्ले में 23 मिलियन पिक्सल हैं।
Apple Macbook Air
ऐपल ने सोमवार को WWDC में अपना 15 इंच का मैकबुक एयर लॉन्च कर दिया है। नए मैकबुक की कीमतें 1299 डॉलर यानी करीब 1.07 लाख रुपये से शुरू होंगी। कंपनी का दावा है कि 15-इंच के इस मैकबुक की बैटरी लाइफ 18 घंटे होगी। साथ ही इसकी परफॉर्मेंस पर भी काफी ध्यान दिया गया है। इसका डिस्प्ले भी 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है। साथ ही यह 11.5 एमएम पतला भी है। इसका वजन 3.3 पाउंड है। साथ ही यह मैकबुक यूजर्स को 1080 पिक्सल के कैमरे, 6 स्पीकर्स और M2 प्रोसेसर के साथ मिलेगा। Apple MacBook Air चार कलर ऑप्शन यानी मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे में लॉन्च किया गया है।
Apple iOS 17
WWDC में ऐपल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को भी लॉन्च किया है। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं जैसे कि प्रोफाइल पिक्चर्स और रंगीन, कस्टमाइज टेक्स्ट एलीमेंट के साथ एक नया कॉन्टैक्ट पोस्टर फीचर शामिल है। यह फीचर कॉन्टैक्ट कार्ड्स पर पेश किया जाएगा।
नए ऑपरेटिंग सिस्टम में अब मैसेज ऐप में भी बदलाव किया गया है। इसमें यूजर को लोकेशन शेयरिंग के साथ ही कई और सुविधाएं देखने को मिलेंगी। बता दें कि आपकी सभी जानकारियां इसमें एन्क्रिप्टेड रहेंगी।
इसके अलावा, ऐपल ने लाइव वॉयसमेल का फीचर भी एड किया है। इसका आने से यूजर की यूजर्स की प्राइवेसी पहले से ज्यादा मजबूत होगी। इसके जरिए लाइव वॉयस कॉल का ट्रांसक्रिप्ट होगी। साथ ही नए अपडेट में फेसटाइम पर भी रिकॉर्ड मैसेज सेंड करने का भी ऑप्शन दिया गया है।
iOS 17 में आपको स्टैंडबाय व्यू (Standby View) भी देखने को मिलेगा। इसके आने से अब आपके iPhone में ही स्मार्ट डिस्प्ले बन जाएगा। इस अपडेट के आने से अब आपको “Hey Siri!” बोलने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब सिर्फ “सिरी” कह कर ही आप अपना ऑर्डर दे सकेंगे।