आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि छाीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दा ने हैदराबाद में कल शाम बम विस्फोट की दो घटनाओं में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख प्रकट किया है और इस वारदात की कठोर शब्दों में भत्र्सना की है।
दा ने कहा है कि यह वारदात कुछ आतंकवादियों की घृणित तथा राष्ट्र विरोधी मानसिकता का परिचायक है। देशवासियों को राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ एकजुट होकर रहना होगा। दा ने वारदात में घायल नागरिकों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
अधिकारियों ने बताया कि छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इन विस्फोटों में नागरिकों की मौत पर गहरा दु:ख व्य किया है और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
रमन सिंह ने इस वारदात की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि यह आतंकियों की घिनौनी हरकत है। जिस किसी ने भी इस वारदात को अंजाम दिया है, वह निश्चित रूप से मानवता का और देश का दुश्मन है। ऐसे अग्यात दुश्मनों से हमें संभलकर रहने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे नाजुक समय में हम सबकी एकजुटता हैदराबाद की जनता के साथ है।