तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता
अन्य समाचार सांसदों ने 12वीं योजना में सड़कों के लिए कम आबंटन पर चिंता जताई
'

सांसदों ने 12वीं योजना में सड़कों के लिए कम आबंटन पर चिंता जताई

PTI

- February,22 2013 4:13 AM IST

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि छाीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दा ने हैदराबाद में कल शाम बम विस्फोट की दो घटनाओं में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख प्रकट किया है और इस वारदात की कठोर शब्दों में भत्र्सना की है।

दा ने कहा है कि यह वारदात कुछ आतंकवादियों की घृणित तथा राष्ट्र विरोधी मानसिकता का परिचायक है। देशवासियों को राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ एकजुट होकर रहना होगा। दा ने वारदात में घायल नागरिकों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

अधिकारियों ने बताया कि छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इन विस्फोटों में नागरिकों की मौत पर गहरा दु:ख व्य किया है और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

रमन सिंह ने इस वारदात की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि यह आतंकियों की घिनौनी हरकत है। जिस किसी ने भी इस वारदात को अंजाम दिया है, वह निश्चित रूप से मानवता का और देश का दुश्मन है। ऐसे अग्यात दुश्मनों से हमें संभलकर रहने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे नाजुक समय में हम सबकी एकजुटता हैदराबाद की जनता के साथ है।

संबंधित पोस्ट