मैनचेस्टर सिटी के मिडफिल्डर समीर नासरी पर फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम से तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है । यह प्रतिबंध फे्रंच फुटबाल महासंघ ने यूरो 2012 के दौरान नासरी के व्यवहार की जांच के बाद लगाया गया ।
नासरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में किये गये गोल से जब स्कोर 1...1 बराबर हो गया तब टेलीविजन कैमरों की तरफ शट योर माउथ कहने के बाद यह सजा मिली है ।