ओडि़शा सरकार ने औद्योगिक आधारभूत विकास निगम
प्रस्तावित रेल गलियारे पर एक समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव बी.के. पटनायक ने सार्वजनिक क्षेत्र की इडको को इस संबंध में निर्देश दिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, रेल गलियारा के लिए करीब 5,000 एकड़ भूमि की जरूरत होगी। भूमि लागत को छोड़कर परियोजना के विकास के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
पटनायक ने कहा, यह भी निर्णय किया गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो ओडि़शा माइनिंग कारपोरेशन :ओएमसी: रेल गलियारा परियोजना के विकास के लिए वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराएगी। इस उद्देश्य के लिए एक विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी को लगाया जाएगा।
इस परियोजना से नाल्को, जेएसपीएल, आईएमएफए के अलावा मोनेट, रूंगटा माइन्स, महा..गुज, महाजेनको और टाटा सहित करीब 54 उद्योग समूह लाभान्वित होंगे।