वित्त मंत्रालय के बयान मंे कहा गया है कि विदेशी निवेश संवद्र्धन बोर्ड :एफआईपीबी: की 13 नवंबर को हुई बैठक की सिफारिशांे के आधार पर सरकार ने 821.63 करोड़ रपये के 12 एफडीआई प्रस्तावांे को मंजूरी दी है।
हालांकि, ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के भारतीय इकाई मंे अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 64.38 फीसद से बढ़ाकर शतप्रतिशत करने के प्रस्ताव को एजेंडा से हटा लिया गया। वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग्स की अप्रत्यक्ष मारीशस इकाई सीजीपी इंडिया इन्वेस्टमंेट्स के 10,141 करोड़ रपये के निवेश प्रस्ताव पर अब एफआईपीबी की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक मंे विचार होगा। इसी तरह स्वीडन की भवन निर्माण सामग्री कंपनी होल्सिम के निवेश प्रस्ताव को अभी रोक लिया गया है।
वहीं हेंस एंड मारित्ज के 720 करोड़ रपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। जिन अन्य एफडीआई प्रस्तावांे को मंजूर किया गया है उनमंे बे कैपिटल इन्वेस्टमंेट लि मारीशस, वियाकाम 18 मीडिया प्राइवेट लि., हाउको पेट्रोफर एलएलपी मंुबई, और ग्रीन डेस्टिनेशंस होल्डिंग्स मारीशस के प्रस्ताव शामिल हैं।
भाषा
नननन