ओडि़शा क्रिकेट संघ :ओसीए: ने ओरिएंटल इंश्योरंेस कंपनी के साथ इस सिलसिले में करार किया है। ओसीए सचिव आशीर्वाद बेहड़ा ने आज यहां इसकी जानकारी दी।
बेहड़ा ने साथ ही बताया कि मैच के टिकट कल से आनलाइन उपलब्ध रहेंगे।
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बेहड़ा ने बताया कि दर्शकों के लिए मौजूदा 32990 टिकटों में से केवल 10 प्रतिशत ही आन लाइन बेचे जाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.टिकटजिनी.इन पर जाकर केवल दो टिकट खरीद सकता है।
बेहड़ा ने बताया कि आन लाइन बिक्री के लिए रखे गए टिकट अगर नहीं बिकते हैं तो उन्हें सार्वजनिक काउंटर पर बेचा जाएगा।
स्टेडियम की क्षमता 45000 है और इस बार 44455 टिकट छापे गए हैं जिसमें से 12640 बीसीसीआई प्रायोजकों, सदस्यों, ओसीए की मान्यता प्राप्त इकाइयों और ओडि़शा ओलंपिक संघ के लिए आरक्षित हैं।