क्लब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वलांका एलेमाओ ने बयान में कहा, एआईएफएफ ने चर्चिल ब्रदर्स को 70 लाख रूपये की 2012..13 विजेता ईनामी राशि नहीं दी जिसमें क्लब को अब तक केवल 30 लाख रूपये ही दिये गये हैं जबकि आई लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कम से कम 60 बार याद दिलाया गया है।
एआईएफएफ की खिलाड़ी समिति ने कल मोहन बागान और चर्चिल ब्रदर्स को अपने सभी खिलाडि़यों के वेतन देने को कहा था।