भारत-रूस कृषि संबंध मजबूत, आयात में उछाल और शोध सहयोग पर जोरभारत को भरोसा, H-1बी वीजा शुल्क पर अमेरिका देगा ढील: विदेश मंत्रालयन्यूयॉर्क दौरे में गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार मुद्दों पर विचार-विमर्श कियाभारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियमट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीदधान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचि
अन्य समाचार हिंसा की आग में जला मुजफ्फरनगर : पत्रकार समेत छह लोगों की हत्या
'

हिंसा की आग में जला मुजफ्फरनगर : पत्रकार समेत छह लोगों की हत्या

PTI

- September,07 2013 9:53 PM IST

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वारदात को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की और इस फसाद के दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा उन्होंने वारदात में मृत एक पत्रकार के परिजन को 10 लाख, अन्य मृतकों के परिवार के लोगों को पांच-पांच लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार तथा मामूली रूप से जख्मी लोगों को 20-20 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

पुलिस महानिरीक्षक :कानून-व्यवस्था: तथा पुलिस महानिरीक्षक :मेरठ जोन: को मुजफ्फरनगर में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिये गये हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के कवाल क्षेत्र में महापंचायत के बाद दो गुटों के बीच हुए संघर्ष तथा उसके बाद कुछ हिस्सों में भड़की हिंसा में एक समाचार चैनल के संवाददाता राजेश वर्मा और पुलिस के लिए काम कर रहे एक फोटोग्राफर इसरार समेत छह लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 35 अन्य घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि हिंसा उस समय भड़की जब गत 27 अगस्त को कावल में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत की घटना के सिलसिले में दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग पर बल देने के लिये नगलाबढोद गांव में निषेधाग्या का उल्लंघन करते हुए एक महापंचायत हो रही थी।

संबंधित पोस्ट