Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं
अन्य समाचार हिंसा की आग में जला मुजफ्फरनगर : पत्रकार समेत छह लोगों की हत्या
'

हिंसा की आग में जला मुजफ्फरनगर : पत्रकार समेत छह लोगों की हत्या

PTI

- September,07 2013 9:53 PM IST

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वारदात को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की और इस फसाद के दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा उन्होंने वारदात में मृत एक पत्रकार के परिजन को 10 लाख, अन्य मृतकों के परिवार के लोगों को पांच-पांच लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार तथा मामूली रूप से जख्मी लोगों को 20-20 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

पुलिस महानिरीक्षक :कानून-व्यवस्था: तथा पुलिस महानिरीक्षक :मेरठ जोन: को मुजफ्फरनगर में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिये गये हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के कवाल क्षेत्र में महापंचायत के बाद दो गुटों के बीच हुए संघर्ष तथा उसके बाद कुछ हिस्सों में भड़की हिंसा में एक समाचार चैनल के संवाददाता राजेश वर्मा और पुलिस के लिए काम कर रहे एक फोटोग्राफर इसरार समेत छह लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 35 अन्य घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि हिंसा उस समय भड़की जब गत 27 अगस्त को कावल में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत की घटना के सिलसिले में दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग पर बल देने के लिये नगलाबढोद गांव में निषेधाग्या का उल्लंघन करते हुए एक महापंचायत हो रही थी।

संबंधित पोस्ट