फिल्म में अमिताभ वाली भूमिका निभाने को लेकर सशंकित राम आशा करते हैं कि उन्हें बिग बी को मिली तारीफ का 10 प्रतिशत भी मिल जाए तो भी काफी है ।
राम ने कहा, मुझे ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं । इस फिल्म में बिग बी का किरदार निभाना डराने वाली बात थी । इसलिए कुछ दबाव भी था और उससे निकलना मुश्किल भी था । लेकिन जब आप ऐसी फिल्में करते हैं कि कुछ हद तक दबाव होना भी चाहिए क्योंकि वह आपको ज्यादा गंभीर, अनुशासित और जिम्मेदार बनाता है । यह मेरे लिए फायदेमंद रहा ।
अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन तेलगू अभिनेता की भेंट बिग बी से हुई ।
राम ने बताया, यह महज संयोग था कि मैं पहले ही दिन उनसे :अमिताभ: मिला.... हमारी शूटिंग आसपास ही चल रही थी । मैं उनका किरदार निभाने के कारण काफी डरा हुआ था । मुझे अंदाजा नहीं था कि उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी, लेकिन वह बहुत शांत और सौम्य थे ।
उन्होंने कहा, उस आर्शीवाद ने हमें बेहतर काम करने की उर्जा दी । मैंने उनसे कोई सुझाव नहीं मांगा । काश उन्होंने कुछ सुझाव दिए होते लेकिन वह अपना ग्यान बांटने वालों में से नहीं हैं । उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं ।
 
                   
                   
                   
                   
                  