2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा
अन्य समाचार सांप्रदायिकता भड़काने की इजाजत किसी को नहीं -सपा
'

सांप्रदायिकता भड़काने की इजाजत किसी को नहीं -सपा

PTI

- August,22 2013 10:03 PM IST

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा , भाजपा ,संघ और विहिप लोकसभा चुनाव के पहले साम्प्रदायिकता उभारने के लिये संत महात्माओं को मोहरा बनाने की साजिश रच रहे हैं ,कारण कि उनके पास जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं है। मगर समाजवादी पार्टी सरकार उन्हें 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा के जरिये वातावरण में साम्प्रदायिकता भड़काने की इजाजत नहीं देगी।

चौधरी ने कहा कि साधु संतों की प्रस्तावित परिक्रमा कोई धार्मिक आयोजन नहीं है और धार्मिक आधार पर मतों के ध््रुावीकरण के लिये भाजपा की साजिश है।

उन्हौंने केन्द्र में सत्तारढ कांग्रेसनीत संप्रग सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 1992 की तरह उसने इस परिक्रमा पर भी चुप्पी साध रखी है ,जिससे लगता है कि उसे भी इस परिक्रमा में कुछ स्वार्थ दीखता है।

चौधरी ने कहा कि साधु संतों की 25 अगस्त से प्रस्तावित परिक्रमा कोई परंपरागत परिक्रमा नहीं है और प्रदेश के विकास के लिये संकल्पबद्ध अखिलेश सरकार किसी को भी कोई नई परंपरा शुर करके साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का मौका नहीं देगी कि कोई उत्तर प्रदेश को गुजरात बना दे।

संबंधित पोस्ट