सबसे ज्यादा डिमांड वाले कॉमर्स कोर्स में नामांकन के लिए 25 कॉलेज के दरवाजे अभी भी खुले हैं। जिन चर्चित कॉलेजों में पाठ्यक्रम में अभी भी सीट उपलब्ध है उनमें हिंदू, हंसराज, आईपी कॉलेज और रामजस का नाम शामिल है।
अलबत्ता, कट ऑफ में बहुत ज्यादा कमी नहीं आयी है। हिंदू में दूसरा कट ऑफ 96.5-99.5 प्रतिशत था तो तीसरा कट ऑफ 96.25-99-25 प्रतिशत रखा गया है। रामजस और हंसराज में कट ऑफ में 0.25 प्रतिशत कम हुआ है।