भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) व्यवसायिक और आवासीय परिसर बनाने के लिए 2000 करोड़ रुपये की भूमि खरीदने की योजना बना रही है।
पिछले साल ही एलआईसी ने लगभग 1,100 करोड़ रुपये कीमत की भूमि खरीदी थी। सार्वजनिक बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोलकाता, जयपुर, आगरा, विशाखपट्नम और बेंगलुरु में जमीन खरीद कर आवासीय व व्यवसायिक परिसर विकसित करने की योजना बना रही है।
इसके लिए एलआईसी ने सलाहकारों की नियुक्ति भी कर ली है। इन सलाहकारों का काम विकास की संभावना वाले क्षेत्रों को पहचानकर उन पर रिपोर्ट पेश करनी है। एलआईसी इस रिपोर्ट के आधार पर ही रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश करेगी। कंपनी के एक कार्यकारी ने कहा, 'हम उन स्थानों पर निवेश करेंगे जहां हमें ज्यादा फायदा हो।'
संपत्ति के मामले में एलआईसी से सिर्फ भारतीय रेलवे ही आगे है। एलआईसी के पास देश में इस वक्त 1,708 संपत्तियां हैं और इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत 20,000 करोड़ रुपये है। पूर्वी क्षेत्र में ही एलआईसी के पास 187 संपत्तियां हैं।