भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार
अन्य समाचार मूंग, मूंगल दाल के भाव में तेजी
'

मूंग, मूंगल दाल के भाव में तेजी

PTI

- July,17 2012 4:43 AM IST

खुदरा मांग बढ़ने के बीच स्थानीय थोक दलहन बाजार में आज मूंग तथा मूंग दाल के भाव में 50 रपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली।

उंची मांग से बेसन के भाव में भी तेजी आई।

कारोबारियों का कहना है कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच मांग बढने से भावों में तेजी आई।

राष्ट्रीय राजधानी में मूंग व इसकी दाल छिलका लोकल के भाव 50 रपये प्रत्येक बढ़कर क्रमश: 3,850-4850 रपये तथा 4,700-5,100 रपये प्रति क्विंटल रहे। इसी तरह मूंग दाल धोया लोकल के भाव समान रूप से बढ़कर 5,200-5,300 रपये प्रति क्विंटल रहे।

बेसन शक्तिभोग तथा राजधानी के भाव बढ़कर 2,070 रपये रहे।

संबंधित पोस्ट