51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नचीन को टक्कर दे रहा भारत का ये फाउंडर! IPO से पहले पीयूष बंसल बोले – अभी तो शुरुआत हैCJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा20 से 25 लाख तक ग्रेच्युटी बढ़ी! जानें किन्हें मिलेगी बढ़ी हुई ग्रेच्युटी? केंद्र ने दूर किया सभी भ्रमNBFCs के लिए टू-व्हीलर फाइनेंस सेक्टर में 18-19% ग्रोथ की उम्मीद, प्रीमियम बाइक की मांग बढ़ी: रिपोर्टRBI दिसंबर में देगा तोहफा? अर्थशास्त्रियों ने कहा – लोन होगा सस्ता, GDP ग्रोथ में आएगी और तेजीVodafone Idea को बड़ी राहत! SC ने केंद्र को दी AGR मामले की समीक्षा करने की छूट; शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई परLensKart IPO: 31 अक्टूबर को खुलेगा ₹7,278 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹382-₹402 तय; जानिए हर डीटेलPMAY Online Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बनने की राह हुई आसान
अन्य समाचार मूंग, मूंगल दाल के भाव में तेजी
'

मूंग, मूंगल दाल के भाव में तेजी

PTI

- July,17 2012 4:43 AM IST

खुदरा मांग बढ़ने के बीच स्थानीय थोक दलहन बाजार में आज मूंग तथा मूंग दाल के भाव में 50 रपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली।

उंची मांग से बेसन के भाव में भी तेजी आई।

कारोबारियों का कहना है कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच मांग बढने से भावों में तेजी आई।

राष्ट्रीय राजधानी में मूंग व इसकी दाल छिलका लोकल के भाव 50 रपये प्रत्येक बढ़कर क्रमश: 3,850-4850 रपये तथा 4,700-5,100 रपये प्रति क्विंटल रहे। इसी तरह मूंग दाल धोया लोकल के भाव समान रूप से बढ़कर 5,200-5,300 रपये प्रति क्विंटल रहे।

बेसन शक्तिभोग तथा राजधानी के भाव बढ़कर 2,070 रपये रहे।

संबंधित पोस्ट