ढाका, 7 दिसंबर :भाषा: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज संयुक्त राष्ट्र के एक दूत से कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी की मांगों पर विचार के लिए चुनाव टाला जा सकता है।
दरअसल, बीएनपी ने 5 जनवरी को आम चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।
हसीना के मीडिया सलाहकार इकबाल सोभन चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव ऑस्कर फर्नांडीज ...टारांको ने बताया कि स्वतंत्र चुनाव आयोग बीएनपी से सामंजस्य बिठाने के लिए चुनाव कार्यक्रम को टाल सकता है।
आम चुनावों को लेकर अवामी लीग और बीएनपी के बीच गतिरोध से पैदा राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए आए संयुक्त राष्ट्र के दूत ने वार्ता के लिए चुनाव कार्यक्रम की समीक्षा किए जाने की मांग की है।
चौधरी ने हसीना के हवाले से बताया, लेकिन चुनाव आयोग जो कुछ करे वह सांवैधानिक दायरे में करे।
अधिकारियों ने बताया कि संरा दूत हसीना की चिर प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया से भी वार्ता करेंगी जो बीएनपी प्रमुख हैं।