मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू मंगलवार से समाप्त कर दिया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर कोरोना की समीक्षा बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। चौहान ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था है और इसलिए कोविड केयर सेंटरों को भी बंद किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सावधानी बरतते हुए अस्पतालों में एक वार्ड कोविड के लिए रिक्त रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली और रंगपंचमी के त्योहार करीब हैं और इन्हें मनाते सावधानी और सजगता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने के साथ-साथ मास्क और सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करने का भी आह्वान किया। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुधाम खाड़े समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।