देश के सबसे बड़े बिजनेस-टु-बिजनेस (बी2बी) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान ने परिवर्तनीय नोट और ऋण के जरिये 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। बेंगलूरु स्थित इस फर्म ने परिवर्तनीय नोट के जरिये 20 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जो एक अल्पकालिक ऋण है और यह इक्विटी में तब्दील हो जाता है।
इस कदम से उड़ान को एक अंतरिम कार्यक्रम तैयार करने और 18 महीनों में सार्वजनिक होने के लिए मंच तैयार करने तथा उस समय इसके मूल्यांकन को बढ़ावा देने में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है। उड़ान ने मौजूदा और नए निवेशकों के जरिये जनवरी 2021 में 28 करोड़ डॉलर के अपने पिछले वित्त पोषण के दौर में 3.1 अरब डॉलर का मूल्यांकन हासिल किया था। उद्योग के सूत्रों के अनुसार वित्त पोषण के इस नवीनतम दौर का मूल्यांकन भविष्य में या तो आईपीओ के समय या फिर आईपीओ से पहले के वित्त पोषण के दौर में सामने आएगा।