तेजी से बढ़ते इंटरनेट कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो पर रिकॉर्ड 90 लाख महिला उद्यमी जुड़ चुकी हैं। महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता को कंपनी की रीसेलिंगं कारोबार मॉडल के माध्यम से बल देने की रणनीति के तहत प्लेटफॉर्म पर 2021 में महिला उद्यमियों की संख्या में 2.5 गुना वृद्धि हुई है। भारत में करीब 60 करोड़ लोग अभी भी इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं, जिनमें ज्यादातर छोटे शहरों के हैं। मीशो इस बाजार में पहुंच रहा है और मांग को बढ़ा रहा है, साथ ही मूल्य को लेकर सचेत ग्राहकों को सस्ते उत्पाद मुहैया करा रहा है। इनमें से 60 प्रतिशत दीमापुर, फैजाबाद और हल्द्वानी जैसे छोटे शहरों से आ रहे हैं। मीशो ने कहा है कि वह भारत में अगले 1 अरब उपभोक्ताओं के लिए ई-कॉमर्स का तरजीही माध्यम बनने जा रहा है। महिला उद्यमियों के परिधान, पर्सनल केयर, किचन और गृह सज्जा के सामान सबसे ज्यादा बिकने वाली श्रेणी में शामिल हैं।
