टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्युशंस की इकाई की मोबिलिटी सॉल्युशंस ने बुधवार को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए एक संपूर्ण डिजिटल मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म पेश करने की घोषणा की। ईवी सेगमेंट में प्रवेश कर कंपनी ने आठ ईवी निर्माण स्टार्टअपों और प्रख्यात मूल उपकरण निर्माताओं के साथ भागीदारी की है, जिनमें ओकीनामा और बूम बोटर्स जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। कंपनी द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं में इन कंपनियों के लिए 2,500 से ज्यादा उन गैराज में चार्जिंग स्टेशन सुविधाएं प्रदान कराना शामिल है, जो माईटीवीएस के साथ जुड़े हुए हैं। की मोबिलिटी भारत का पहला फुल-स्टैक ओ-टू-ओ (ऑनलाइन टु ऑफलाइन) डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो माईटीवीएस ब्रांड का परिचालन करता है। इस नए कदम से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को पूरे देश में अपने परिचालन शुरू करने में मदद मिलेगी। इस भागीदारी में दोपहिया, तिपहिया, एलसीवी और यात्री कार क्षेत्र की कंपनियां शामिल होंगी। की मोबिलिटी सॉल्युशंस से डिजिटल प्लेटफॉर्म बिक्री, सेवा, बीमा, सड़क किनारे सहायता, चार्जिंग स्टेशन और कलपुर्जों के लिए 250 से ज्यादा शहरों के सेवा नेटवर्क के साथ निर्माताओं तक पहुंच उपलब्ध कराएगा। की मोबिलिटी सॉल्युशंस के प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवास राघवन ने कहा, 'ईवी के लिए डिजिटल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म की पेशकश ऑटोमोटिव ऑफ्टरमार्केट इंडस्ट्री में एक बड़ी उपलब्धि है। यह प्लेटफॉर्म एक ऐसे नए बिजनेस मॉडल की तलाश का अवसर प्रदान करता है जसे पारंपरिक तौर पर डीलरशिप और इंडिपेंडेंट आफ्टरमार्केट के तौर पर परिभाषित किया गया है। यह प्लेटफॉर्म ऐसे सॉल्युशनों का पोर्टफोलियो प्रदान करता है।' उन्होंने कहा कि काई मोबिलिटी का क्लाउड आधारित सेवा नेटवर्क नए प्लान की पेशकश में मददगार होगा और उन इलेेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए सेवा वादों पर खरा उतरेगा जो प्रतिस्पर्धी बढ़त को मजबूत बनाने में सक्षम होंगे।
