टाटा स्टील ने ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स में स्टील ट्यूब संयंत्र में बदलाव लाने की योजना की घोषणा की है। भारत की इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कहा है कि वह अपने इस कारोबार को मजबूत भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ अवसर उपलब्ध कराएगी। कॉर्बी के इस 150 एकड़ के स्थल पर काम शुरू हो गया है। इस संयंत्र में खेल स्टेडियमों के लिए महत्वपूर्ण उत्पाद के साथ ऊंची इमारतों से लेकर अस्पताल के बिस्तरों और अक्षय हरित ऊर्जा योजनाओं के लिए सामान बनाया जाएगा। इस साइट के श्रमिक कंपनी के वेल्स के पोर्ट टालबोट संयंत्र में उत्पादित इस्पात से स्टील ट्यूब का विनिर्माण करेंगे। टाटा स्टील, ब्रिटेन के चेयरमैन संदीप विश्वास ने कहा, इस्पात ब्रिटेन की भविष्य में कॉर्बन को समाप्त करने की योजना का आवश्यक हिस्सा बना हुआ है और आगे बना रहेगा। उन्होंने कहा, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम ब्रिटेन के लिए सही उत्पाद बनाएं और उनकी आपूर्ति कर सकें। बदलाव की योजना के अंतर्गत इस साइट पर विनिर्माण प्रक्रियाओं को 2.5 करोड़ पाउंड की योजना के तहत आगे बढ़ाया जाएगा। टाटा स्टील कॉर्बी वक्र्स के प्रबंधक गैरी ब्लैकमैन ने कहा, यह कार्यक्रम हमारी साइट के सतत भविष्य तथा इस्पात श्रमिकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
