₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्ताव
अन्य समाचार शीर्ष टेनिस खिलाड़ी पेस ने महान क्रिकेटर तेंदुलकर की प्रशंसा की
'

शीर्ष टेनिस खिलाड़ी पेस ने महान क्रिकेटर तेंदुलकर की प्रशंसा की

PTI

- October,25 2013 6:24 PM IST

पेस ने सिटी कारपोरेशन ग्रुप के अध्यक्ष अनिरूद्ध देशपांडे द्वारा यहां सम्मानित किये जाने के बाद कहा, तेंदुलकर जिस तरह मैदान के अंदर और बाहर खुद को पेश करते हैं, वह शानदार है। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 24 साल का रहा है और मैं इतने समय तक खेलने के लिये उनका सम्मान करता हूं।

अगस्त में अमेरिकी ओपन में पुरूष युगल खिताब जीतने वाले पेस ने कहा कि 40 साल की उम्र में भी सफलता हासिल करने का राज उनके अंदर जीतने की भूख है।

वर्ष 1996 अटलांटा ओलंपिक पुरूष एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले पेस ने कहा, प्रदर्शन करने वाला हमेशा अपने को परफेक्ट करने का भूखा होता है। वह तब तक संतुष्ट नहीं होता जब तक वह अपने काम में पूरी महारत हासिल नहीं कर लेता। मैं अब भी 240 किमी प्रति धंटा से तेज सर्विस करने की कोशिश करता हूं। मैं अब भी परफेक्ट बैकहैंड लगाने का प्रयास करता हूं।

भाषा

संबंधित पोस्ट