एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोया तेल के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 5.50 रुपये अथवा 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 730.55 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 90,170 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार रिफाइंड सोया तेल के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.65 रुपये अथवा 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 725.20 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 98,270 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के बीच हाजिर मांग में तेजी के कारण सटोरियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में तेजी आई।