मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में क्रमिक आधार पर एयरटेल का ग्राहक आधार 1.39 करोड़ बढ़कर 29.3 करोड़ पर पहुंच गया। दूरसंचार कंपनी को वोडाफोन के ग्राहक आधार में आई कमी का फायदा मिला क्योंंकि कंपनी ने 4जी और पोस्टपेड ग्राहकों में बढ़ोतरी दर्ज की। तिमाही के आखिर में वोडाफोन का ग्राहक आधार 80 लाख घटकर 27.18 करोड़ रहा। जियो का ग्राहक आधार 73 लाख बढ़कर 40.56 करोड़ पर पहुंच गया। भारती एयरटेल के मुख्य कार्याधिकारी गोपाल विट्ठल ने नतीजे के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल मेंं कहा, शुद्ध रूप से हमने 1.39 करोड़ ग्राहक जोड़े और हमारी कंपनी छोडऩे वाले ग्राहकों की संख्या भी अब तक के निचले स्तर 1.7 फीसदी पर रही। विट्ठल ने कहा कि अच्छे ग्राहक आकर्षित करने की रणनीति और सुधार पर ध्यान का फायदा उन्हें मिला, जिसमें नए सेल साइट्स जोडऩा और नेटवर्क का घनत्व व डिजिटल समाधान का जोड़ा जाना शामिल है। क्रमिक आदार पर जियो छोडऩे वाले ग्राहकों का प्रतिशत 0.46 फीसदी बढ़कर 1.69 फीसदी रहा, जिसकी वजह से शुद्ध रूप से ग्राहक जोड़े जाने की रफ्तार धीमी रही। सितंबर तिमाही में इक्विटी एमएफ से 7,200 करोड़ रुपये की निकासी निवेशकों ने इक्विटी आधारित म्युचुअल फंड से जुलाई से सितंबर के दौरान 7,200 करोड़ रुपये की निकासी की है। तिमाही के दौरान ऊंचे मूल्यांकन पर निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में निवेशकों ने इक्विटी एमएफ में 23,874 करोड़ रुपये डाले थे। हालांकि सितंबर के अंत तक इक्विटी एमएफ की संपत्तियां मामूली बढ़कर 7.64 लाख करोड़ रुपये हो गईं जो सितंबर, 2019 के अंत तक 7.24 लाख करोड़ रुपये थीं। आंकड़ों के अनुसार सितंबर तिमाही के दौरान इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी योजनाओं से 7,214 करोड़ रुपये की निकासी हुई। जून तिमाही में इन योजनाओं में 11,710 करोड़ रुपये तथा मार्च तिमाही में 30,703 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। भाषा
