भारत-रूस कृषि संबंध मजबूत, आयात में उछाल और शोध सहयोग पर जोरभारत को भरोसा, H-1बी वीजा शुल्क पर अमेरिका देगा ढील: विदेश मंत्रालयन्यूयॉर्क दौरे में गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार मुद्दों पर विचार-विमर्श कियाभारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियमट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीदधान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचि
अन्य समाचार कार्यकारिणी की बैठक में होगी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर चर्चा
'

कार्यकारिणी की बैठक में होगी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर चर्चा

PTI

- October,18 2013 7:43 PM IST

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, बीसीसीआई कार्यकारिणी की 26 अक्तूबर को चेन्नई में आपात बैठक बुलायी गयी है।

बैठक का एजेंडा हालांकि स्पष्ट नहीं है लेकिन इसमें भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर प्रगति को लेकर चर्चा की जाएगी। अभी जो संकेत मिल रहे हैं उससे लगता है कि यह दौरा दिसंबर में होगा। बीसीसीआई चाहता है कि टीम संभावित दो टेस्ट और वनडे मैचों से पहले अभ्यास मैच खेले।

रिपोर्टों के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला चाहता है।

बैठक में सचिन तेंदुलकर के विदाई मैच को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार को दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक के बाद कहा था, हम इस पर : तेंदुलकर की विदाई के लिये योजना : पर चर्चा करेंगे। मैच 14 नवंबर से शुरू होगा और इसमें अभी समय है। कार्यकारिणी इस पर फैसला करेगी।

तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे।

संबंधित पोस्ट