बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, बीसीसीआई कार्यकारिणी की 26 अक्तूबर को चेन्नई में आपात बैठक बुलायी गयी है।
बैठक का एजेंडा हालांकि स्पष्ट नहीं है लेकिन इसमें भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर प्रगति को लेकर चर्चा की जाएगी। अभी जो संकेत मिल रहे हैं उससे लगता है कि यह दौरा दिसंबर में होगा। बीसीसीआई चाहता है कि टीम संभावित दो टेस्ट और वनडे मैचों से पहले अभ्यास मैच खेले।
रिपोर्टों के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला चाहता है।
बैठक में सचिन तेंदुलकर के विदाई मैच को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार को दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक के बाद कहा था, हम इस पर : तेंदुलकर की विदाई के लिये योजना : पर चर्चा करेंगे। मैच 14 नवंबर से शुरू होगा और इसमें अभी समय है। कार्यकारिणी इस पर फैसला करेगी।
तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे।