कोविड बीमा की पेशकश शुरू | सुब्रत पांडा / मुंबई July 10, 2020 | | | | |
बीमा नियामक ने सामान्य बीमकर्ताओं व एकल स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं के लिए मानक कोविड कवर की पेशकश करने के लिए 10 जुलाई की अंतिम तिथि तय की थी। कई कंपनियों को उत्पाद की कीमत को लेकर नियामक से अंतिम मंजूरी मिल गई है। उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए बीमा कवर की पेशकश की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
न्यू इंडिया एश्योरेंस, बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस, आईएफएफसीओ टोकियो जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी अर्गो जनरल इंश्योरेंस, एडलवाइज जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोंबार्ड और मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कुछ अहम नामों में हैं, जिन्हें नियामक से मंजूरी मिल गई है और वे या तो योजना पेश कर चुके हैं या ऐसी बीमा योजना सार्वजनिक करने की कवायद कर रहे हैं। नियामक ने सामान्य एवं स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं के लिए दो उत्पाद पेश करना अनिवार्य किया था, जो खासक र कोविड-19 के हिसाब से डिजाइन किए गए हों। इन्हें कोविड स्टैंडर्ड हेल्थ पॉलिसी (कोरोना कवच) और कोविड मानक लाभ आधारित स्वास्थ्य पॉलिसी (कोरोना रक्षक) नाम दिया गया था।
बीमाकर्ताओं ने कहा कि अब तक वे हानि से सुरक्षा पर आधारित मानक कोविड कवर (कोरोना कवच) की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन बाद में वे लाभ आधारित उत्पाद (कोरोना रक्षक) की भी पेशकश कर सकते हैं। पॉलिसी के नियम और उत्पाद का ढांचा सभी बीमाकर्ताओं के लिए एकसमान रहने की संभावना है, वहीं बीमाकर्ताओं को स्वतंत्रता होगी कि वे अपने जोखिम आकलन, दावों के अनुभव व स्वास्थ्य पोर्टफोलियो के मुताबिक कीमत तय करें।
बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस ने एक नोट में कहा है, 'बेस कवर के लिए प्रीमियम 447 रुपये से 5,630 रुपये के बीच होगी, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है। यह बीमा कराने वाले व्यक्ति की उम्र, बीमित राशि और पॉलिसी की अवधि के मुताबिक होगी। इसी तरह से वैकल्पिक अस्पताल रोजाना नकद कवर, जो लाभ आधारित है, उसका प्रीमियम 3 रुपये से 620 रुपये होगा, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है।'
मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ कृष्णन रामचंद्रन ने कहा कि कोरोना कवट योजना प्रतिस्पर्धी मूल्य पर है। 2.5 लाख रुपये कवर के लिए एक वयस्क (31 से 55 साल उम्र वर्ग) को करीब 2200 रुपये देने होंगे और 2 वयस्क और बच्चों के लिए यह करीब 4,700 रुपये होगा।
|