भारत के सबसे बड़े भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम ने देश फर के कारोबारियों के लिए ऑल-इन-वन क्यूआर पेश किया है। इस क्यूआर से कारोबारी पेटीएम वालेट, रुपे कार्ड और यूपीआई आधारित भुगतान ऐप से सीधे अपने बैंक खातों में शून्य प्रतिशत शुल्क पर असीमित भुगतान प्राप्त कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म से सभी भुगतानों के लिए पेटीएम बिजनेस ऐप के माध्यम से एकल समाधान पेश किया गया है। यह भुगतान के सभी तरीकों व भाषाओं को समर्थन करता है। पेटीएम इन क्यूआर कोड को कैलकुलेटर, पावर बैंक, क्लॉक, पेन स्टैंड और रेडियो जैसी उपयोग की वस्तुओं के साथ पेश कर रही है। केवल कारोबारियों के लिए इस ऐप पेटीएम फॉर बिजनेस का इस्तेमाल 1 करोड़ से ज्यादा पेटीएम साझेदार कर सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से कारोबारियों को कर्ज व बीमा की भी सुविधा मिलेगी। इसकी पेशकश के मौके पर पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, 'पेटीएम का आल-इन-वन क्यूआर कारोबारियों के लिए बहुत उपयोगी साधन है क्योंकि एक ही पेमेंट क्यूआर से पेटीएम वालेट, सभी यूपीआई ऐप और कार्ड से भुगतान पाया जा सकता है। मुझे भरोसा है कि यह क्यूआर डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाएगा और जिन लोगों तक वित्तीय सेवाओं की पहुंच नहीं है, उन्हें सुविधाएं मुहैया कराएगा।' कंपनी ने एक नई सेवा 'पेटीएम बिजनेस खाता' भी पेश किया है, जो पेटीएम आल-इन-वन क्यूआर का पूरक है। इससे पेटीएम से जुड़े कारोबारी साझेदारों को उपभोक्ताओं के साथ हुए अपने सभी लेन देन का डिजिटल बही खाता बनाए रखने में मदद मिलेगी।
