पुलिस प्रवा के अनुसार सोनू की शादी 19 नवंबर, 2012 को रविन्द्र उर्फ रवि से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति रविन्द्र, जेठ बिजेंद्र, सास प्रकाशो, जेठानी संगीता, पति की मौसी चंद्रवति तथा ननद सुदेश व देवर जितेंद्र मारपीट करते थे और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त देते थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को गौरव अपनी बहन से मिलने गया तो उसने सोनू की हालत देखकर फोन किया। उसने परिजनों को बताया कि ससुराल वालों ने एक सप्ताह के अंदर कई बार जान से मारने की धमकी दी और नशीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने के लिए बेटी का गला दबाकर मारने की कोशिश की।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं