सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट खरीदारी और बिकवाली के बीच अन्य खाद्य व अखाद्य तेलों के भाव मामूली उतार चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए ।
बाजार सूत्रों के अनुसार फुटकर मांग कमजोर पड़ने से थोक बाजार में पामोलीन तेल में गिरावट आई ।
पामोलीन आरबीडी और पामोलीन काडंला तेल के भाव 50 रूपये की हानि के साथ क्रमश: 6350 रूपये और 5950 रूपये क्विंटल बंद हुए ।