प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में वित्त मंत्रालय की कमान संभाल रहे विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले सरकारी कदमों पर चर्चा के लिए सोमवार को सार्वजनिक बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।
मुखर्जी और बैंक प्रमुखों की मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब कुछ ही दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने तीसरी तिमाही की अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा की है। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है बावजूद इसके कई बैंक धड़ाधड़ ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं।
जबकि कई बैंक अपनी ब्याज दरों में कटौती करने की तैयारी में हैं।बैठक के दौरान मुखर्जी बैंकों से ब्याज दरें और कम करने के लिए कह सकते हैं ताकि लोगों को कर्ज लेने के बारे में सोचना न पड़े और मांग की कमी से जूझ रहे बाजार को सहारा मिल सके।