हाल में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने के संदर्भ में ऐसा परिवेश भी जिम्मेदार है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में उपस्थिति बढ़ाने के लिए होड़ मच गई है। बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने शुक्रवार को पुणे के नजदीक आकुर्डी में चेतक टेक्नोलॉजीज के संयंत्र का औपचारिक उदघाटन करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही।
आग लगने की घटनाओं से ईवी के ग्राहक प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि वे काफी समझदार हैं और वे यह जानते हैं कि किन ब्रांडों पर भरोसा किया जा सकता है। उन्होंने कंपनियों द्वारा ईवी क्षेत्र में उतरने की होड़ के लिए केंद्र और राज्यों द्वारा आकर्षक रियायतों और सरकारी अधिकारियों द्वारा मानकों में नरमी को जिम्मेदार बताया।
बजाज ने कम स्पीड वाले वाहनों (50 किलोमीटर प्रति घंटे तक) का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरे लिए जिस परिवेश ने इस क्षेत्र पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया, वह है पर्यावरण। जब फूल नहीं खिलता है, तो आप फूल पर नहीं बल्कि पर्यावरण और उसके आसपास के परिवेश पर ध्यान देते हैं। ईवी की दुनिया में यह क्यों नहीं हो रहा है? ऐसे भी लोग क्यों ईवी व्यवसाय में हैं, जो इससे जुड़े नहीं रहे हैं? इसे समझना चाहिए। इसे आंशिक तौर पर प्रोत्साहन मिल रहा है और सरकार ने मानकों को नरम बनाया है।’ कम स्पीड वाले ईवी को सख्त टेस्टिंग या प्रमाणन से गुजरने की जरूरत नहीं होती है। जहां तक ग्राहकों का सवाल है, वे अब समझदार हो गए हैं और जानते हैं कि कैसे चयन किया जाए।
उन्होंने कहा, ‘एफएएमई यानी फेम और राज्य स्तर के लाभ के तौर पर बाजार में बड़ी पेशकश मौजूद हैं, इतनी बड़ी तादाद में उन लोगों को लुभा रही है जो शायद किट के आयात करने और उनकी बिक्री में विफल रहे हैं। दुर्भाग्यवश यह ऐसा परिवेश है जो बरकरार है। क्या इससे उद्योग प्रभावित होगा? मेरा मानना है कि इसका प्रभाव पड़ेगा।’
कई भारतीय राज्यों ने अपनी ईवी नीतियों में उन ई-दोपहिया के लिए रियायतें मुहैया कराई हैं, जो अपने लिथियम-आयन बैटरी पैक के आकार के आधार पर फैम-2 स्कीम के तहत लाभ पाने के पात्र हैं।
बजाज ऑटो ने चेतक ब्रांड के साथ वर्ष 2019 में ई-दोपहिया बाजार में प्रवेश किया। इस मॉडल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और मांग शानदार थी। लेकिन सेमीकंडक्टर की वैश्विक किल्लत जैसी समस्याओं से बिक्री और पूरे भारत में वितरण की गति धीमी पड़ गई। लेकिन बजाज की राह में अड़चन नहीं आई। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कार्य करने का खास तरीका है। हम ऐसी मजबूत प्रक्रियाओं पर अमल करते हैं जो यह सुनिश्चित करती हों कि हम उच्च गुणवत्ता और भरोसेमंद उत्पाद तैयार करते हैं। हर दिन कथित ईवी निर्माता सामने आ रहे हैं। आप उन्हें ‘स्टार्टअप’ कह सकते हैं, मैं उन्हें ‘अपस्टार्ट्स’ कहूंगा।
