खेल

WI vs IND 3rd ODI: तीसरा वनडे कल, रोहित शर्मा-कोहली की होगी वापसी ? जानें क्या हो सकती है प्लेइंग 11

मौसम फिर से खराब रह सकता है क्योंकि त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में पूरे दिन बारिश का अनुमान जताया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:16 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 3rd ODI) की टीम त्रिनिदाद के तारौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और फाइनल मैच में मंगलवार को भिड़ेंगी। यह मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला भी होगा और वेस्टइंडीज की नजरें 2006 के बाद से भारत के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने पर होंगी।

रोहित की प्लेइंग 11 में वापसी की उम्मीद

भारत ने दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के अनुभव के बिना जाने का फैसला किया। यह फैसला टीम को भारी पड़ा और टीम मैच हार गई। इसलिए तीसरे और फाइनल मुकाबले में रोहित की प्लेइंग 11 में वापसी की उम्मीद है।

वहीं, विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11में संजू सैमसन या सूर्यकुमार यादव की जगह वापस खिलाया जा सकता है। कोहली पहले वनडे में बल्लेबाजी करने नहीं आये थे जबकि दूसरे वनडे में उन्हें आराम दिया गया था।

तीसरा वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्या होगी भारत की प्लेइंग 11 ?

इस बीच, टीम प्रबंधन सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubhaman Gill) को आराम देकर सूर्यकुमार और सैमसन दोनों के साथ जाने का विकल्प चुन सकता है। वह कैरेबियन में अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्होंने 4 मैचों में केवल 46 रन ही बनाए है।

साथ ही गिल भारत की टी20 टीम का भी हिस्सा हैं और यह टीम की कार्यभार प्रबंधन प्रक्रिया को देखते हुए उन्हें इस मैच में आराम दिया जा सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडेन सील्स।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम का हाल ?

वेदर डॉट कॉम के अनुसार, मौसम फिर से खराब रह सकता है क्योंकि त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में पूरे दिन बारिश का अनुमान जताया गया है। यहां तक ​​कि भारत बनाम वेस्टइंडीज के लाइव टॉस में भी देरी हो सकती है क्योंकि स्थानीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) आंधी-तूफान की आशंका है।

वहीं, स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार 1:30 बजे) तक बारिश की 55 प्रतिशत से ज्यादा संभावना के साथ दोपहर में स्थिति खराब हो सकती है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे कब होगा?

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पहला वनडे मुकाबला 1 अगस्त यानी मंगलवार को खेला जाएगा।

WI बनाम IND तीसरा वनडे कहां खेला जाएगा ?

IND vs WI तीसरा वनडे त्रिनिदाद में तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडिय में खेला जाएगा।

भारतीय समय अनुसार टॉस कब होगा?

वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा।

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच कब शुरू होगा तीसरा वनडे मैच ?

वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

IND vs WI 3rd ODI को कहां देख सकेंगे ?

दूरदर्शन स्पोर्ट्स (DD Sports) वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा।

तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे देखें?

बता दें कि Jio Cinemas वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच का भारत में फ्री में लाइव प्रसारण करेगा।

First Published : July 31, 2023 | 6:10 PM IST