Categories: खेल

ईवी चार्जिंग के लिए टीवीएस का टाटा पावर संग करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:28 AM IST

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की अवसंरचना (ईवीसीआई) के कार्यान्वयन के लिए 8.5 अरब डॉलर वाले टीवीएस ग्रुप की प्रमुख कंपनी और भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने टाटा पावर के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत इस ईवीसीआई के कार्यान्वयन के अलावा टीवीएस मोटर के चुनिंदा स्थानों पर सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी स्थापित की जाएगी। इस साझेदारी का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक आवागमन में तेजी लाने के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया चार्जिंग का बड़ा समर्पित बुनियादी ढांचा तैयार करना है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को टीवीएस मोटर की कस्टमर कनेक्ट ऐप्लिकेशन (ऐप) और टाटा पावर ईजेड चार्ज ऐप के जरिये टाटा पावर द्वारा व्यापक चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करेगा।
इस साझेदारी का उद्देश्य इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए एक सामान्य अल्टरनेटिंग करंट (एसी) चार्जिंग नेटवर्क और एक डायरेक्ट करंट (डीसी) फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क तैयार करना भी है।

First Published : October 5, 2021 | 11:26 PM IST