दूर-दराज की डिलिवरी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी से उत्साहित होकर टाटा मोटर्स ने जल्द ही इस श्रेणी में एक ईवी मॉडल उतारने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी एक ई-कॉमर्स कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि रेंज एवं प्रदर्शन के संदर्भ में उनकी जरूरतों को समझा जा सके।
टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई) गिरीश वाघ ने कहा कि इसके अलावा कंपनी कार्गो श्रेणी के लिए एक शुद्ध रूप से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है जो फिलहाल विकास के चरण में है।
वाघ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढऩे के साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों तक डिलिवरी के लिए वाहन श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी रफ्तार मिली है। हमने इस क्षेत्र का व्यापक अध्ययन किया है और न केवल एक वाहन बल्कि उपयुक्त समाधान उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि उसे लॉन्च करने में अभी कुछ महीने लगेंगे लेकिन हम कुछ अंतिम उपयोगकर्ताओं के साथ मिलकर पहले से ही काम कर रहे हैं ताकि उनकी जरूरतों को समझा जा सके।’
टाटा मोटर्स की प्रमुख प्रतिस्पर्धी कंपनी अशोक लीलैंड ने भी दूर-दराज की डिलिवरी श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की योजना बनाई है। उसकी इलेक्ट्रिक वाहन इकाई स्विच मोबिलिटी दिसंबर के अंत तक भारत में अपना पहला ई-एलसीवी यानी इलेक्ट्रिक हल्के वाणिज्यिक वाहन को लॉन्च करेगी। इसके लिए उसे 2,000 वाहनों के ऑर्डर पहले ही मिल चुके हैं। समूह ने अगले कुछ वर्षों के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में 15 से 20 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।
