facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

सऊदी के क्लब ने Kylian Mbappe को दिया 2720 करोड़ रुपये का ऑफर, Neymar से भी ज्यादा

एम्बाप्पे के उभरते करियर को देखते हुए ऐसा संभावना बहुत कम है कि वे सऊदी के इस क्लब से जुड़े। दूसरी तरफ रियाल मेड्रिड भी पिछले कुछ समय से किसी बड़े प्लेयर की तलाश कर रही है।

Last Updated- November 28, 2023 | 10:05 AM IST

दुनिया में टॉप फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची में शुमार किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) लगातार पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में हैं। दरअसल एम्बाप्पे का कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अपने मौजूदा क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (Paris Saint Germain) के साथ विवाद चल रहा है।

बता दें कि एम्बाप्पे एक फ्री एजेंट के रूप में 2024 में क्लब छोड़ने की सोच रहे हैं। वहीं, उनका क्लब PSG या तो उनके कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाने या उन्हें मौजूदा ट्रांसफर विंडो में सबसे अधिक बोली लगाने वाले को बेचने की सोच रहा है।

 एम्बाप्पे को मिली वर्ल्ड रिकॉर्ड बिडिंग 

कॉन्ट्रेक्ट को लेकर खींचतान के बीच फ्रांसीसी क्लब को कथित तौर पर सऊदी अरब से इस मशहूर फॉरवर्ड खिलाड़ी के लिए 30 करोड़ यूरो (लगभग 2720 करोड़ रुपये) की ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बिडिंग मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेरिस सेंट-जर्मेन ने 30 करोड़ यूरो की बोली लगाने के बाद सऊदी क्लब अल हिलाल (Al Hilal) को एम्बाप्पे से बात करने की परमिशन दे दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, रियाद के इस क्लब ने एक फॉर्मल लेटर के जरिये ऑफिशियल ऑफर पेश किया है। लेकिन यह ट्रांसफर स्थानांतरण केवल एम्बाप्पे की सहमति से किया जा सकता है, जिन्होंने कभी भी तेजी से बढ़ती सऊदी लीग में जाने में इच्छा व्यक्त नहीं की है।

बता दें कि PSG के साथ एम्बाप्पे का सिर्फ एक साल का कॉन्ट्रेक्ट बचा है और क्लब उन्हें अभी ही रिलीज करना चाहता है। लेकिन एम्बाप्पे एक नए कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से इनकार कर रहे हैं। दरअसल PSG का मानना ​​​​है कि एमबीप्पे ने अगले साल रियल मैड्रिड (Real Madrid) से जुड़ने के लिए पहले ही सौदा कर लिया है।

हालांकि, एम्बाप्पे के उभरते करियर को देखते हुए ऐसा संभावना बहुत कम है कि वे सऊदी के इस क्लब से जुड़े। दूसरी तरफ रियाल मेड्रिड भी पिछले कुछ समय से किसी बड़े प्लेयर की तलाश कर रही है।

First Published - July 24, 2023 | 8:40 PM IST

संबंधित पोस्ट