IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के पूर्व अनुभवी क्रिकेटर एंडी फ्लावर (Andy Flower) को मुख्य कोच ( RCB head coach) बनाया जिससे माइक हेसन और संजय बांगड़ के साथ नाता भी टूट गया ।
आरसीबी के क्रिकेट परिचालन निदेशक हेसन और मुख्य कोच (RCB Head Coach) बांगड़ का अनुबंध सितंबर तक था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उसका नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया । आरसीबी के उपाध्यक्ष और प्रमुख राजेश मेनन ने लंदन में फ्लावर से मुलाकात की जिसके बाद उनके नाम का ऐलान किया गया ।
ये भी पढ़ें : IND v WI, 1st T20I: वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हराया, पॉवेल और पूरन की छोटी पारियों ने मचाया धमाल
पिछले दो सत्र में आईपीएल की लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच रहे फ्लावर ने कहा ,‘ मुझे आरसीबी से जुड़ने का फख्र है । माइक हेसन और संजय बांगड़ ने काफी मेहनत की है और अब मैं आरसीबी को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करूंगा ।’
The feeling is mutual, Gaffer! ?
We can’t wait to get #IPL2024 prep underway! ❤️?#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/av7fEPh4zz
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 4, 2023
फ्लावर 12 साल तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ भी रहे । वह 2007 में पीटर मूर्स के साथ सहायक कोच बने थे और दो साल बाद मुख्य कोच बने । उनके मुख्य कोच रहते इंग्लैंड की टेस्ट टीम नंबर एक बनी , टी20 विश्व कप 2010 जीता और 2010 . 11 में आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला जीती ।
फ्लावर आईपीएल में लखनऊ से पहले पंजाब किंग्स के साथ भी रह चुके हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं फाफ डु प्लेसी के साथ फिर काम करके खुश हूं । हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं और अब इस साझेदारी को बड़ा बनायेंगे ।’’
ये भी पढ़ें : Star India को क्रिकेट मीडिया अधिकार पड़ रहे भारी, Amazon और Alphabet Inc. को लुभाने में लगा BCCI