Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) आज भारतीय समयानुसार 26 जुलाई की रात 11 बजे से शुरू होगी। खेलों के इस महाकुम्भ में 10,000 से ज्यादा एथलीट भाग ले रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी में सीन नदी के किनारे नावों पर एथलीटों का लेकर जाएगा।
ओलंपिक 2024 (Olympics 2024) की ओपनिंग सेरोमनी का कार्यक्रम भारतीय समयानुसार, रात 11 बजे शुरू हो जाएगा जबकि पेरिस में यह शाम 7:30 बजे शुरू होगी। हालांकि, फुटबॉल, रग्बी सेवन्स, हैंडबॉल और तीरंदाजी समेत कुछ खेलों का शुरुआती चरण पहले ही शुरू हो चुका है।
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics ) में इस बार ओपनिंग सेरेमनी की परेड स्टेडियम में नहीं बल्कि नदी किनारे नावों पर एथलीटों के सवार होकर आयोजित की जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी परेड में एथलीटों को ले जाने वाली नावें जार्डिन डे प्लांटेस के पास ऑस्टरलिट्ज़ ब्रिज से शुरू होंगी और ट्रोकैडेरो तक जाएंगी।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान 10,000 से ज्यादा एथलीट इस शानदार कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। उन्हें 100 नावों में ले जाया जाएगा जो दुनिया भर के सभी फैन्स के लिए एक शानदार पल होगा।
-पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कब शुरू होगी?
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा। पेरिस समय के अनुसार, सेरेमनी शाम 7:30 बजे शुरू होगी।
-पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ ध्वजवाहक कौन होगा ?
पीवी सिंधु और शरथ कमल पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल के आधिकारिक ध्वजवाहक हैं।
-पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी को कौन से टीवी चैनल पर देखें ?
भारत में पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी को लाइव ब्रॉडकास्ट Sports 18 1 HD/SD, Sports 18 2 HD/SD, and Sports 18 3 HD/SD पर किया जाएगा।
-भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी जियो सिनेमा (Jio Cinema) और जियो सिनेमा ऐप (Jio Cinema App) पर फ्री देख सकते हैं।